कानपुर में मोदी से मिलने एयरपोर्ट पहुंचीं ऐशन्या:ऑपरेशन सिंदूर की टीशर्ट पहनकर पहुंचे लोग, गर्मी में 2 किमी पैदल चलना पड़ रहा
2 months ago

पीएम मोदी थोड़ी देर में कानपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर ही वे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पत्नी ऐशन्या,मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से मिलेंगे। परिवार SDM की कार से चकेरी एयरपोर्ट पहुंच चुका है। दैनिक भास्कर से बातचीत में परिवार ने कहा- शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए। इसकी मांग पीएम से करेंगे। पीएम मोदी कानपुर में 2.15 घंटे तक रहेंगे। वे चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 47,574 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मंच पर 24 कुर्सियां लगाई गई हैं। इसमें राज्यपाल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। VIP गेस्ट भी कोविड जांच के बाद ही PM से मिल सकेंगे। मोदी को सुनने के लिए लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की टी-शर्ट पहनकर पहुंच रहे हैं। काले कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को पुलिस जनसभा स्थल पर जाने नहीं दे रही है। पीएम मोदी का यह डेढ़ महीने में दूसरा उत्तर प्रदेश दौरा है। इससे पहले, वे 11 अप्रैल को काशी आए थे। अगर कानपुर की बात करें तो प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी का यह 8वां कानपुर दौरा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more