Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कर्नाटक का धर्मस्थल मंदिर केस, छठी कब्र से हड्डियां बरामद:फोरेंसिक जांच के लिए भेजी जाएंगी; महिलाओं से रेप-हत्या के आरोप में SIT जांच कर रही

    4 days ago

    8

    0

    कर्नाटक के धर्मस्थल मंदिर में महिलाओं और बच्चियों से रेप-हत्या के मामले में जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) को छठी कब्र से दो हड्डियां मिली हैं। SIT सूत्रों के मुताबिक, छठी कब्र जंगल में है। यहां से हड्डियां मिलने के बाद पूरी टीम को इसी स्थल की खुदाई में लगाया गया है। SIT प्रमुख डीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) पी मोहन्ती और डीआईजी एमएन अनुचेत मौके पर पहुंचे हैं। खुदाई के दौरान तहसीलदार और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौजूद हैं। बरामद हड्डियों को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा जहां DNA जांच की जाएगी। इससे पहले एक कब्र स्थल से एक महिला का फटा हुआ लाल ब्लाउज और लक्ष्मी नाम की महिला का पैन कार्ड भी मिला था। वहीं शिकायतकर्ता ने एक खोपड़ी SIT को सौंपी है, उसका दावा है कि वह दफन शव की है। दरअसल, धर्मस्थल मंदिर प्रशासन से जुड़े कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगे थे। मंदिर में काम कर चुके एक दलित सफाईकर्मी ने दावा किया था कि इन्होंने उसे कई महिलाओं और बच्चियों की लाशें जलाने और दफनाने के लिए मजबूर किया। इन महिलाओं के साथ बलात्कार कर हत्या की गई थी। इस खुलासे के बाद धर्मस्थल थाने में 3 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। सफाई कर्मचारी 1998 से 2014 के बीच मंदिर में काम करता था न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सफाईकर्मी ने कहना है कि वह 1998 से 2014 के बीच मंदिर में काम करता था। उसने तस्वीरों और दफन किए गए अवशेषों के सबूत पुलिस को सौंपे हैं। उसने कहा- मैं अब आगे आ रहा हूं क्योंकि पछतावा और पीड़ितों को न्याय दिलाने की भावना मुझे चैन से जीने नहीं दे रही। मैं पुलिस को उन सभी स्थानों पर ले जाने को तैयार हूं जहां शव दफनाए गए थे। सफाईकर्मी बोला- सुपरवाइजर ने चुपचाप लाशों को निपटाने को कहा सफाईकर्मी ने कहा कि 1998 में उसके सुपरवाइजर ने पहली बार कहा कि इन लाशों को चुपचाप निपटा दो। जब उसने इनकार किया तो उसे बेरहमी से पीटा गया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। उसके मुताबिक, 2010 में एक 12–15 साल की स्कूली लड़की की लाश उसे मिली जो स्कूल यूनिफॉर्म में थी, लेकिन स्कर्ट और अंडरगारमेंट गायब थे। शरीर पर बलात्कार और गला घोंटने के निशान थे। उसे स्कूल बैग के साथ दफनाने को कहा गया। एक अन्य मामले में एक 20 वर्षीय महिला की लाश का चेहरा तेजाब से जलाया गया था, उसे अखबार में लपेट कर जलवाया गया। सफाईकर्मी ने कहा- आरोपी धर्मस्थल मंदिर प्रशासन से जुड़े बेहद प्रभावशाली लोग सफाईकर्मी ने कहा कि 2014 में उसकी नाबालिग रिश्तेदार के साथ भी यौन उत्पीड़न हुआ, जिसके बाद वह परिवार समेत धर्मस्थल से भाग गया और गुमनाम पहचान के साथ दूसरे राज्य में रहने लगा। उसने बताया कि आरोपी धर्मस्थल मंदिर प्रशासन से जुड़े बेहद प्रभावशाली लोग हैं, जो विरोध करने वालों को खत्म कर देते हैं। वह अब पोलीग्राफ टेस्ट या किसी भी वैज्ञानिक जांच के लिए तैयार है ताकि सच सामने आ सके। वकील बोले- सुप्रीम कोर्ट के वकील को शिकायत और सबूत सौंपे इस मामले की वकालत कर रहे वकील ओजस्वी गौड़ा और सचिन देशपांडे ने कहा कि आरोपी का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के वकील केवी धनंजय को शिकायत और सबूत सौंपे जा चुके हैं ताकि अगर शिकायतकर्ता को कुछ हो जाए तो सच्चाई छुप न सके। धर्मस्थल भगवान शिव के रूप मण्जुनाथ का मंदिर धर्मस्थल मंदिर कर्नाटक के मंगलुरु के पास, नेत्रावती नदी के किनारे बसा एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव के एक रूप श्री मण्जुनाथ का है। यहां एक खास बात यह है कि मंदिर की पूजा हिंदू पंडित करते हैं, लेकिन मंदिर का संचालन जैन धर्म के लोग करते हैं। यह मंदिर हिंदू और जैन धर्म के मेल का उदाहरण है। हर दिन हजारों लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में मुफ्त भोजन (अन्नदान), शिक्षा और इलाज की सुविधाएं भी दी जाती हैं। --------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... 2 बहनों से रेप करने वाला 5-लोगों का हत्यारा निकला:20 साल की सजा काट चुका; सरकारी जमीन पर मंदिर बनाकर करता था तांत्रिक क्रिया बीकानेर में 8 और 9 साल की नाबालिग बहनों से रेप करने का कथित आरोपी 5 लोगों को हत्यारा निकला। वह हत्या के मामले में 20 साल की जेल की सजा भी काट चुका है। 2013 में सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर आया था। आरोपी ने आडसर-सुरजनसर रोड पर सरकारी जमीन पर घर बना लिया था। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    IND vs ENG: Unplayable! Josh Tongue puts India in trouble with twin strikes - Watch
    Next Article
    भास्कर अपडेट्स:कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹33.50 सस्ता, दिल्ली में 19 किलोग्राम का सिलेंडर ₹1631.50 में मिलेगा, नए रेट 1 अगस्त से लागू

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment