Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    काशी के मुस्लिम इलाकों में 12 दिन घूमी यूट्यूबर ज्योति:अस्सलाम वालेकुम कहकर करती थी बात, विश्वनाथ मंदिर के पास लिया था गेस्ट हाउस

    2 months ago

    15

    0

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट ज्योति मल्होत्रा वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में 12 दिन घूमी। यहां वह मुस्लिम लोगों से 'अस्सलाम वालेकुम' कहकर मिलती थी। 2022 में ज्योति काशी में 3 दिन एक गेस्ट हाउस में ठहरी। यह खुलासा तब हुआ, जब दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने गेस्ट हाउस के मैनेजर को ज्योति का 25 अक्टूबर, 2022 को पोस्ट हुआ वीडियो दिखाया। उन्होंने चेहरा देखकर पहचान लिया। रिकॉर्ड में 4 से 7 अक्टूबर, 2022 का रिकॉर्ड भी मिल गया। 15 मई को ज्योति मल्होत्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभी NIA समेत कई जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' पर काशी के 2 वीडियो मिले हैं। पहला- 25 अक्टूबर, 2022 को पोस्ट हुआ। दूसरा- 28 अक्टूबर, 2022 को जारी किया गया। इन वीडियो में दिखने वाली लोकेशन पर LIU वाराणसी पूछताछ कर रही है। वाराणसी के जो वीडियो ज्योति ने अपने चैनल पर पोस्ट किए, इनमें वह कई लोकेशन दिखा रही है। स्टेशन, फूड रेस्टोरेंट, घाट, बनारसी साड़ियों की फैक्ट्री को दिखाया और बताया जा रहा है। ज्योति इस वीडियो की शुरुआत कैंट रेलवे स्टेशन से करती है। वह एक तेलुगु यूट्यूबर के साथ चौसट्टी घाट के पास मौजूद वंडर स्टेशन हॉस्टल पहुंचती है। यहां हॉस्टल में कई विदेशी नागरिक भी ठहरे थे। ज्योति ने इन सभी से दोस्ती भी कर ली थी। उस दौरान उसके रूम पार्टनर के रूप में इटली की कियारा भी ठहरी थी। गेस्ट हाउस में उस दौरान मुंबई के कई लड़के भी थे, जो बनारस घूमने आए थे। अब गेस्ट हाउस के स्टाफ की बात स्टाफ बोला- बहुत लोग आते हैं, मगर इसको पहचानते हैं हमारी टीम ज्योति से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए गेस्ट हाउस पहुंची। काउंटर पर बैठे मैनेजर और शिव नाम के स्टाफ से मुलाकात हुई। शिव ने ज्योति के वीडियो देखकर पहले कहा कि बहुत से लोग आते हैं, इतना याद नहीं। लेकिन, वीडियो में गेस्ट हाउस की लोकेशन देखने पर उसने ज्योति को पहचान लिया। मैनेजर बोले- पीक ऑवर में आई, डॉरमेट्री में ठहरी थी ज्योति के वंडर स्टेशन से जुड़े वीडियो देखने के बाद मैनेजर ने बताया- वीडियो हमारे गेस्ट हाउस का ही है। यह पीक ऑवर के वीडियो हैं। वीडियो के अनुसार ज्योति डॉरमेट्री में ठहरी थी। जिसकी व्यवस्था गेस्ट हाउस अक्टूबर से लेकर फरवरी-मार्च तक रखता है। इस समय टूरिस्ट ज्यादा आते हैं। इतना कन्फर्म होने के बाद मैनेजर ने अपने कंप्यूटर के रिकॉर्ड में 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक की बुकिंग जांची। इसमें ज्योति मल्होत्रा के नाम से 3 दिन का स्टे मिला। उन्होंने कहा- वीडियो में दिख रही एक अन्य विदेशी महिला, जो अपना नाम कियारा (इटली) बता रही है, उसका भी रिकॉर्ड अक्टूबर में मिला है। गेस्ट हाउस के मैनेजर ने कहा- ज्योति ने हमारे काउंटर पर 1 महीने के वाराणसी टूर का जिक्र किया था। हमारे गेस्ट हाउस में इतने दिन ठहरने की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ रिसर्च से जुड़ी टीम को इतने लंबे समय तक रहने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ज्योति हमारे गेस्ट हाउस में 3 दिन ही रही थी। इसके बाद वह किसी और गेस्ट हाउस में ठहरने चली गई थी। वो यहां 30 दिन रही थी। लेकिन, जो वीडियो उसने पोस्ट किए, उसमें दूसरे गेस्ट हाउस को नहीं दिखाया। गेस्ट हाउस की लोकेशन काशी विश्वनाथ से 1.5Km दूर ठहरी थी ज्योति चौसट्टी घाट के पास गंगा किनारे, जिस वंडर स्टेशन गेस्ट हाउस में ज्योति ठहरी थी, वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर 1.5 KM दूर है। घाट किनारे मौजूद इस गेस्ट हाउस में रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी है, जहां से गंगा के साथ आसपास का नजारा आसानी से दिखता है। यह भी सामने आया कि ज्योति घाट से होते हुए गंगा द्वार के रास्ते विश्वनाथ मंदिर भी गई थी। बंगाली-मुस्लिमों का है एरिया ज्योति जिस इलाके में ठहरी थी, उसे यहां बंगाली टोला के नाम से बुलाया जाता है। यहां बड़ी संख्या में बंगाली और मुस्लिम रहते हैं। पश्चिम बंगाल से आने वाले अधिकतर यात्री इसी इलाके में ठहरते हैं। गली से बाहर निकलते ही मुस्लिमों की घनी आबादी वाला एरिया मदनपुरा है, बगल में रेवड़ी तालाब भी है। वह रात के वक्त इन इलाकों में घूम रही थी। यहां मुस्लिम लोगों से अस्सलाम वालेकुम कहकर मिलती थी। ज्योति ने ठहरने के लिए इसी एरिया को क्यों चुना, खुफिया एजेंसियां ये पता लगा रही हैं। अब बनारसी साड़ी की फैक्ट्री के वीडियो को समझिए ताज स्टेट के स्टाफ ने कहा- ये तो ज्योति ट्रैवलर है ज्योति ने छावनी इलाके में स्थित जिस साड़ी के शोरूम ताज स्टेट का जिक्र किया, वहां भी हमारी टीम पहुंची। ओनर अजय सिंह को ज्योति के वीडियो दिखाए। उनके पूरे स्टाफ ने पहचान लिया। बोले- अरे... ये तो ज्योति ट्रैवलर है। अजय सिंह और उनके स्टाफ ने बताया- ज्योति अक्टूबर, 2022 में यहां आई थी। वो शाम का समय था। वह दो-तीन लोगों के साथ अचानक शॉप में आ गई। उसने बताया कि वह ट्रैवलर है और घूम-घूमकर वीडियो बनाती है। उसने अपने चैनल के फॉलोअर की संख्या बताते हुए कहा था कि आपकी दुकान की साड़ी हम अपने वीडियो में दिखाएंगे। ज्योति ने बातचीत के दौरान साड़ी दिखाने को कहा। हमने उस समय अपने दुकान में मौजूद सबसे महंगी साड़ी, जो 2.13 लाख की थी, उसे दिखाया था। वह एक घंटे तक यहां थी, लेकिन कोई खरीदारी नहीं की। बता दें कि 12 जुलाई, 2024 को हुई अनंत अंबानी की शादी में उनकी मां नीता अंबानी ने काशी के इसी ताज स्टेट के फैब्रिक पर बनी साड़ी पहनी थी। अब खुफिया एजेंसियों की जांच पर एक नजर अधिकारी बोले- दिल्ली NIA ने हमसे संपर्क नहीं किया NIA ने जबसे ज्योति को अरेस्ट किया, उसके बाद से यूपी कनेक्शन पर भी जांच चल रही है। इंटेलिजेंस और पुलिस महकमा छावनी के साथ गंगा किनारे मौजूद होटल, गेस्ट हाउस में पहुंच रहे हैं। ज्योति के वीडियो में दिखने वाली लोकेशन पर टीमें पहुंच रही हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली NIA ने हमसे संपर्क नहीं किया है। -------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... 'यात्री डॉक्टर' यूट्यूबर से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस, आयरलैंड से लौटने का इंतजार नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के गेस्ट बने हरियाणा के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। नवांकुर यूट्यूब पर 'यात्री डॉक्टर' के नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर फिलहाल आयरलैंड में हैं, उनकी वतन वापसी होते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। पूरी खबर पढ़ें... ज्योति संग दिखे 'यात्री डॉक्टर' ने 4 VIDEO डिलीट किए:यूट्यूबर नवांकुर ने कहा- मल्होत्रा मेरी सिर्फ फैन हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए 'यात्री डॉक्टर' यूट्यूब चैनल वाले नवांकुर चौधरी ने 24 घंटे के भीतर फिर सफाई दी है। रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने 15 मिनट का वीडियो जारी किया। पढ़ें पूरी खबर... यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश, 2 दिन में 58 मौतें:मध्य प्रदेश में पेड़ उखड़े, राजस्थान के 19 जिलों में तेज आंधी का अलर्ट
    Next Article
    बेगुनाही साबित करने के लिए 48 साल केस लड़ा:104 साल की उम्र में हाईकोर्ट ने बाइज्जत बरी किया; बेटियों ने दिया साथ

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment