Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कांवड़ियों की गाड़ी में दौड़ा करंट,तालाब में कूदे, 5 मौतें:भागलपुर में थाने के बाहर हंगामा; SDO बोले- यहां से हटिए नेता मत बनिए

    4 days ago

    6

    0

    भागलपुर में सुल्तानगंज के करीब रविवार देर रात हुए एक हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। 4 घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कांवड़िए अभिषेक ने बताया, '9 लोग पिकअप से गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। वहां से जल भरकर जेठौर नाथ मंदिर में पूजा करने वाले थे।' 'शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू के महतो स्थान के पास ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय पिकअप में करंट फैल गया। बचने के लिए वे 30 फीट नीचे पानी में कूद गए। ऊपर से उनके ऊपर गाड़ी गिर गई।' सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। घटनास्थल पर मृतकों के चप्पल और कपड़े बिखरे पड़े हैं। जल भरने के लिए ले जा रहे 5 डब्बे भी घटनास्थल पर पड़े हुए हैं। थाने के सामने लोगों ने किया हंगामा हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। शाहकुंड थाने के मेन गेट पर शवों को रखकर जाम कर दिया। थाने के सामने आगजनी भी की। SDO विकास और DSP नवनीत कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग हंगामा करने लगे। जिसके बाद SDO ने कहा- 'शांत रहिए, नेता नहीं बनिए। घटना किसी के साथ भी हो सकती है।' मौके पर सुल्तानगंज से जदयू विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। हालांकि, लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हंगामे को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने के लिए भागलपुर से पुलिस फोर्स रवाना किया गया है। हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें.... परिजन बोले- प्रशासन की लापरवाही से गई जान मृतकों के परिजनों का आरोप है कि युवकों की मौत करंट लगने हुई है। बिजली का तार नीचे था, जो गाड़ी से लगा और हादसा हुआ। मुआवजे की मांग को लेकर मृतकों के परिजन ने शाहकुंड-असरगंज मुख्य रास्ते को जाम कर दिया है। शाहकुंड थानेदार जगन्नाथ शरण ने बताया, 'घटना लापरवाही की वजह से हुई है। विरोध में लोग सड़क पर जुट रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के लोगों के साथ परिजन को समझाने की कोशिश की जा रही है।' देर रात तक चला रेस्क्यू मरने वालों की‌ पहचान शाहकुंड के पुरानी खेरही बाजार निवासी संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23) और कसवा खेरही के अंकुश कुमार (18), रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) के रूप में हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर शाहकुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेसीबी से पिकअप वैन को बाहर निकाला। स्थानीय गोताखोर भी बुलाए गए। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा था। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... ‘मेरी आंखों के सामने 5 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हुई’:महिला को हिलाया, आंखें खुली थीं, शरीर ठंडा पड़ चुका था; देवघर हादसे की आंखों देखी ------------------------ भागलपुर कांवडियों की मौत से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित:2 बजे से चर्चा होगी; शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा कल 11 बजे तक सस्पेंड
    Next Article
    पं. धीरेंद्र को महिला तस्कर कहने वाले प्रोफेसर पर FIR:मोदी को नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री भी कहा था; शास्त्री बोले- न जाने लोग क्या-क्या कहेंगे

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment