Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    खालिस्तानी आतंकियों-गैंगस्टरों पर अब विदेशों में भी एक्शन:भारत देगा सबूत, अमेरिका-कनाडा-यूरोप को लिस्ट सौंपी, MEA और गृह मंत्रालय मिलकर करेंगे कार्रवाई

    2 days ago

    2

    0

    भारत सरकार अब खालिस्तानी आतंकियों और उनसे जुड़े गैंगस्टरों के खिलाफ विदेशों में भी सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर विदेश मंत्रालय जल्द ही अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपीय देशों को औपचारिक रूप से यह जानकारी देगा कि भारत के कई वांछित खालिस्तानी आतंकी इन देशों में छिपे हुए हैं। ये लोग नकली पासपोर्ट और फर्जी पहचान पत्रों की मदद से विदेश भागे हैं। सरकार अब इन देशों पर दबाव बनाएगी कि वे ऐसे आतंकियों को भारत के हवाले करें। हाल ही में दिल्ली में हुई इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की दो दिन की नेशनल सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह ने भी यह मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे ऐसे खालिस्तानी और गैंगस्टर-आतंकियों की लिस्ट तैयार करें, जिन्होंने नकली दस्तावेजों से विदेशों में पनाह ली है। फर्जी दस्तावेजों के कई मामले सामने आए पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहाँ खालिस्तानी तत्वों ने नकली दस्तावेजों के जरिए विदेशों की यात्रा की। उदाहरण के तौर पर, खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर- जिनकी जून 2023 में कनाडा के सरी (Surrey) शहर में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने 1997 में ‘रवि शर्मा’ नाम से कनाडा की यात्रा की थी। इसी साल मार्च में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया था, जो दिल्ली स्थित एक गैंग से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। फरवरी 2025 में यूपी पुलिस ने पीलीभीत में एक ऐसा नेटवर्क पकड़ा, जो खालिस्तानी तत्वों के लिए फर्जी वीज़ा और दस्तावेज़ तैयार करता था। MEA और गृह मंत्रालय का साझा अभियान अधिकारियों ने बताया कि IB कॉन्फ्रेंस के बाद अब गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय मिलकर इस पर औपचारिक कार्रवाई करेंगे। गृह मंत्रालय का अगला बड़ा एजेंडा यह है कि हर वांछित खालिस्तानी या गैंगस्टर-आतंकी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर यह दिखाया जाए कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वीज़ा या शरण ली। फिर इन्हीं सबूतों के आधार पर संबंधित देशों से औपचारिक बातचीत कर उन्हें भारत प्रत्यर्पित करने का प्रयास किया जाएगा। कनाडा पर भारत का विशेष ध्यान कनाडा इस समय खालिस्तानी और गैंगस्टर-आतंकियों का सबसे बड़ा ठिकाना माना जा रहा है। पिछले महीने संसद में सरकार ने जानकारी दी थी कि खुद कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS ने भी अपनी 2024 की वार्षिक रिपोर्ट में माना है कि खालिस्तानी चरमपंथी कनाडाई धरती का इस्तेमाल भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। MEA ने 24 जुलाई को संसद में लिखित जवाब में कहा- 18 जून 2025 को जारी CSIS की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट ने पहली बार पुष्टि की कि खालिस्तानी उग्रवादी कनाडा की जमीन का इस्तेमाल भारत को निशाना बनाने वाली हिंसक गतिविधियों की योजना बनाने, फंड इकट्ठा करने और प्रचार के लिए कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कनाडा आधारित खालिस्तानी उग्रवादियों की हिंसक गतिविधियां कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और उसके हितों के लिए भी खतरा बनती जा रही हैं। यह भारत की उन चिंताओं को सही साबित करता है कि कनाडा, भारत विरोधी अलगाववादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। नार्को-तस्करों पर भी होगी कार्रवाई खालिस्तानी आतंकियों के अलावा, अमित शाह ने कॉन्फ्रेंस में एजेंसियों और राज्यों की पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि विदेशों में छिपे हुए वांछित ड्रग तस्करों की पहचान कर उन्हें भारत वापस लाने की कार्रवाई तेज की जाए। इसके तहत बड़े ड्रग कार्टेल्स पर फोकस करने के निर्देश भी दिए गए हैं। भारत अब खालिस्तानी आतंकवाद और उससे जुड़े गैंगस्टरों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबूतों के साथ ठोस कार्रवाई करने के मूड में है। आने वाले महीनों में इस पर कई द्विपक्षीय बैठकों में औपचारिक चर्चा होगी और भारत की कोशिश होगी कि फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर विदेशों में छिपे इन आतंकियों को वापस लाया जा सके।
    Click here to Read more
    Prev Article
    भास्कर अपडेट्स:मुंबई में बिना टिकट यात्री का स्टेशन पर हंगामा, ऑफिस में कंप्यूटर-कीबोर्ड तोड़ा
    Next Article
    Last seen at Burger King: Four Indian-origin family members missing in US; were en route to temple

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment