Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    खट्‌टर बोले- मनीषा केस में पुलिस ने कुछ चीजें ढूंढीं:झगड़ा और दोषी निकला तो लोकल निकलेगा; पिता का VIDEO- राजनीति न करें

    20 hours ago

    1

    0

    हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि हरियाणा पुलिस मामले की सही जांच कर रही है। उन्होंने कुछ चीजें ढूंंढी हैं। फिर भी परिवार की मांग पर केस CBI को सौंपा जाएगा। झगड़ा या दोषी निकला तो लोकल ही निकलेगा। इसमें सरकार का कुछ नहीं है। दोषी जो भी होगा, उसे सख्त सजा मिलेगी। उधर, बेटी की मौत पर हो रही राजनीति से पिता संजय परेशान हो गए। संजय ने अपना एक नया वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत के बाद से राजनीति की जा रही है। वह लगातार राजनीतिक दलों के कुछ-कुछ कहने पर परेशान हो गए हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि कोई भी इस मामले में राजनीति न करें। वीडियो में पिता संजय ने सरकार द्वारा उनकी दोनों मांगें माने जाने पर भी संतुष्टि जताई है। इसलिए इस मामले में राजनीति न करने की पिता ने अपील की है। बता दें कि शुक्रवार को विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। कांग्रेस ने मनीषा की मौत और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। वह 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर लेकर वेल में आ गए और कार्यवाही नहीं चलने दी। नए वीडियो में पिता की 2 अहम बातें.. सदन की कार्यवाही को 4 घंटे में 6 बार स्थगित किया गया मनीषा के पिता का ये वीडियो तब सामने आया, जब विधानसभा में मनीषा को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा किया। विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को 4 घंटे में 6 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। अंत में विपक्षी दलों का यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया। इस पर 26 अगस्त को चर्चा होगी। हर्ष छिक्कारा बोले- मुझे पर FIR की उधर, भिवानी पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने पर सोनीपत के रहने वाले समाजसेवी हर्ष छिक्कारा पर मामला दर्ज किया है। हर्ष छिक्कारा ने खुद इसकी जानकारी वीडियो जारी कर दी। छिक्कारा ने बताया कि मेरे घर के सामने HR 26 नंबर की पुलिस की एक गाड़ी भी पहुंची थी, हालांकि उस वक्त मैं घर पर मौजूद नहीं था। मैं पीड़ित और शोषित लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाता रहूंगा। अगर किसी बहन के हक के लिए बोलना अपराध है, तो वे यह अपराध बार-बार करेंगे। अब ग्राफिक्स में पढ़िए मनीषा केस की पूरी डिटेल... मनीषा मौत मामले में कब-कब क्या हुआ, पढ़िए... 11 अगस्त को हुई लापता, 13 को शव मिला मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली थी। 13 अगस्त को उसकी लाश मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मनीषा का पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी के सिविल अस्पताल में कराया। मगर, परिजनों ने लाश लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मनीषा की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने कहा था कि बेटी घर से भाग गई, 2 दिन में आ जाएगी। इसके बाद सरकार ने 15 अगस्त की रात को भिवानी के SP मनबीर सिंह को हटा दिया। वहीं SHO को लाइन हाजिर किया गया। जबकि 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए। मगर, परिजन संतुष्ट नहीं हुए तो PGI रोहतक में फिर पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसमें कहा गया कि मनीषा ने सुसाइड किया। पुलिस के मुताबिक मौके से सुसाइड नोट भी मिला। दिल्ली AIIMS में पोस्टमॉर्टम के बाद किया अंतिम संस्कार इसके बाद पिता संजय से अंतिम संस्कार की सहमति ले ली। मगर, गांव ढाणी लक्ष्मण के लोग भड़क गए। उन्होंने अंतिम संस्कार न होने देने का ऐलान करते हुए गांव के रास्ते बंद कर पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। जिसके बाद परिवार ने मनीषा की मौत की CBI जांच और दिल्ली AIIMS से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। 20 अगस्त को सरकार दोनों मांगों पर राजी हो गई। सीएम ने जांच CBI को देने का ऐलान किया। इसके बाद मनीषा का दिल्ली एम्स में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम कराया गया। वहां से लाश वापस भिवानी अस्पताल लाई गई। जिसके बाद 21 अगस्त को मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 22 अगस्त को डीजीपी पहुंचे भिवानी, प्रकरण पर दी जानकारी हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने 22 अगस्त को भिवानी में मनीषा मौत केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने एक यंग बिटिया को खो दिया। बेटियां सबकी सांझी होती हैं। मां-बाप और परिवार का दुख हम सब समझते हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मनीषा केस में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। शव को कुत्तों के झुंड ने नोचा था उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि शव को कुत्तों के झुंड ने नोचा था। सुसाइड नोट की जांच भी कराई गई थी। अब केस की जांच CBI करेगी। DGP ने कहा कि केस CBI को देने का जो निर्णय हुआ, इससे PGI के वैज्ञानिक और डॉक्टरों की काबिलियत पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। जनभावना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। लोगों ने सोनीपत की मनीषा को दी श्रद्धांजलि मनीषा की मौत मामले में सोशल मीडिया पर सोनीपत की युवती मनीषा शर्मा के फोटो और वीडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दी गई। लोग सोनीपत की मनीषा के फोटो पर लिखकर ही न्याय की मांग करते रहे और दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा भी मांग की। यहां तक कि लोगों ने पोस्टों में सोनीपत की ही युवती का अकाउंट टैग किया। इन सभी चीजों से परेशान होकर सोनीपत की युवती मनीषा शर्मा को खुद सामने आना पड़ा। उसने एक वीडियो शेयर कर कहा है- वह मैं नहीं हूं। लोग अपनी मिसअंडरस्टेंडिंग दूर करें।
    Click here to Read more
    Prev Article
    भास्कर अपडेट्स:केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर लोकसभा में TMC सांसद को धक्का देने का आरोप, स्पीकर से कार्रवाई की मांग
    Next Article
    Who is Sheikh Jassim, the Qatari billionaire who tried to buy Manchester United but failed?

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment