महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट रविवार सुबह हैक कर लिया गया। हैकर्स ने उनके सोशल मीडिया हैंडल से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों की तस्वीरें पोस्ट कीं । शिंदे के कार्यालय के अधिकारियों ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को सूचना दी । उनकी टीम ने कहा- शिकायत के बाद 30 से 45 मिनट के अंदर अकाउंट का कंट्रोल हमें वापस मिल गया। अधिकारियों ने कहा- कोई संवेदनशीन जानकारी शेयर नहीं हुई महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है और हैकिंग के पीछे के लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हैकिंग के दौरान कोई संवेदनशील जानकारी शेयर नहीं हुई है । अकाउंट अब पूरी तरह से सुरक्षित है और सामान्य रूप से काम कर रहा है। आज होने वाले भारत पाकिस्तान मैच के चलते तुरंत हरकत में आया साइबर सेल आज एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच खेला जाना है। इसको लेकर साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। इस बीच रविवार सुबह उपमुख्यमंत्री के अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडे पोस्ट होने से साइबर सेल तुरंत हरकत में आया। हालांकि अकाउंट को रीस्टोर करने में उन्हें 45 मिनट का समय लग गया। भारत में सबसे ज्यादा फेसबुक और इंस्टाग्राण अकाउंट हुए हैक भारत में 2025 में 42.9 करोड़ सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए गए, और साल के अंत तक यह संख्या 58 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है । इनमें भारतीय यूजर्स के सबसे ज्यादा फेसबुक और इंस्टाग्राम के अकाउंट हैक किए गए। प्लेटफॉर्म के अनुसार वितरण सबसे ज्यादा हैकिंग की घटनाएं इन प्लेटफॉर्म पर हुईं : इंस्टाग्राम: 31% (2.2 करोड़ घटनाएं) फेसबुक: 27% (3.4 करोड़ घटनाएं) लिंक्डइन: 18% एक्स(पूर्व में ट्विटर): 14% (1.5 करोड़ घटनाएं) टिकटॉक: 6% (80 लाख घटनाएं) क्या हैं साइबर अपराध के कारण? डिजिटल ट्रांजैक्शंस का बढ़ना (UPI आदि), AI का दुरुपयोग, और जियोपॉलिटिकल टेंशन (जैसे पाकिस्तान-लिंक्ड ग्रुप्स) साइबर अपराध के मुख्य कारण हैं। संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड यूज करें, और फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। सरकार ने I4C और CERT-In के जरिए कदम उठाए हैं, लेकिन जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। पहले भी हो चुके हैं बड़ी हस्तियों के सोशल मीडियो अकाउंट हैक 24 मई 2025- तेजप्रताप का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक लालू यादव के बड़े बेटे और RJD विधायक तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट को 24 मई को हैक कर लिया गया था। इससे एक पोस्ट किया गया है। जिसमें तेजप्रताप यादव एक लड़की के साथ दिख रहे हैं। बाद में तेजप्रताप मे अकाउंट हैक करने का दावा किया था। पढ़ें पूरी खबर... 2 मार्च 2025- सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हुआ हैक श्रेया घोषाल ने इसी साल 2 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था। श्रेया ने लिखा था कि उनका अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। इस पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को एडवाइस भी दी थी। पढ़ें पूरी खबर... 5 जनवरी 2025- भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक्स अकाउंट हैक हुआ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अकाउंट 5 जनवरी को हैक कर लिया गया था। हैकर ने हुड्डा का अकाउंट से नाम और प्रोफाइल फोटो भी हटाथी। नाम को हटाकर वहां सिर्फ डोट (.) लिख दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर... ...............
Click here to
Read more