महाराष्ट्र के विरार में 4 मंजिला इमारत गिरी, 3 मौतें:पंजाब में 30 अगस्त तक स्कूल बंद; उत्तरकाशी में कई घर-होटल फर्स्ट फ्लोर तक डूबे
12 hours ago

महाराष्ट्र में लगातार बारिश के बीच पालघर जिले के विरार ईस्ट में बुधवार सुबह एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 9 घायल है। लगभग 8 से 10 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रमाबाई अपार्टमेंट नाम की इस बिल्डिंग में करीब 12 परिवार रहते थे। पंजाब में भारी बारिश के कारण 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राज्य के 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। NDRF, SDRF और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अभी तक अलग-अलग जगहों से 92 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेलवे ने आज जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली या वहां से चलने वाली 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इससे पहले मंगलवार को 27 ट्रेनों को बीच सफर में ही रोक दिया गया था। यात्रियों को पहले ही दूसरे स्टेशनों पर उतरना पड़ा। जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 दिन से लगातार बारिश हो रही हैं। मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटे। कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर लैंडस्लाइड हुई। इसमें अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। डोडा में बादल फटने और लैंडस्लाइड से 4 की मौत हुई थी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घर और होटल, फर्स्ट फ्लोर तक पानी में डूब गए हैं। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कुल्लू-मनाली और मंडी में रेस्टोरेंट और 20 से ज्यादा घर-दुकानें ब्यास नदी में समा गए। देशभर में बाढ़-बारिश की 2 तस्वीरें... देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें...
Click here to
Read more