गुरुग्राम में फाजिलपुरिया को मारने आए शूटर्स का एनकाउंटर:5 गैंगस्टर पकड़े गए, 4 के पैर में गोली लगी, टारगेट विदेश से मिला
4 hours ago

गुरुग्राम में फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के बाद बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रची जा रही थी। STF और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद पांच शार्प शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया, रोहित शौकीन की हत्या के बाद राहुल फाजिलपुरिया को मारने की साजिश रच रहे हैं। इस पर STF और गुरुग्राम पुलिस की कई यूनिट्स ने गुरुग्राम के पटौदी रोड वजीरपुर इलाके में जाल बिछाया। 4 को पैर में गोली लगी
बिना नंबर की इनोवा कार पर शक होने पर जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, कार में बैठे हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में चार बदमाशों को पैर में गोली लगी और एक को पकड़ा गया। STF के डीएसपी प्रितपाल सिंह के अनुसार गिरफ्तार बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल के शार्प शूटर हैं। उनकी पहचान झज्जर के विनोद पहलवान, सोनीपत के पदम (उर्फ राजा), शुभम (उर्फ काला), गौतम (उर्फ गोगी) और आशीष (उर्फ आशु) के रूप में हुई है। घायल चार बदमाशों को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Click here to
Read more