ममता की पार्टी के 2 सांसदों की लड़ाई संसद पहुंची:कल्याण बनर्जी का चीफ व्हिप से इस्तीफा; महुआ मोइत्रा ने उन्हें सुअर कहा था
2 days ago

श्रीरामपुर से वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने निचले सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सांसदों के बीच खराब समन्वय के लिए गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है। कल्याण के इस्तीफे के बाद पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में अपना नया नेता नियुक्त किया गया है। यह पूरा फेरबदल पार्टी के संसदीय दल में अव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हुआ है, जिसमें सांसदों की गैर मौजूदगी और सार्वजनिक रूप से झगड़े शामिल हैं। दरअसल, कृष्णा नगर से सांसद महुआ मोइत्रा और श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए एक पॉडकास्ट में महुआ ने कल्याण बनर्जी की तुलना सुअर से की थी। इसके बाद TMC चीफ CM ममता बनर्जी ने संसदीय दल की वर्चुअल मीटिंग की और सांसदों से संयमित व्यवहार रखने कहा। हालांकि इसके बाद कल्याण ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है। कल्याण ने सांसद महुआ मोइत्रा पर सार्वजनिक रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। पढ़ें कल्याण बनर्जी की सोशल मीडिया पोस्ट... मीडिया से बोले- राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं संसदीय दल के चीफ व्हिप से इस्तीफे के बाद कल्याण ने कहा- "दीदी कहती हैं कि सांसद झगड़ रहे हैं। क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा मुझे ही दोषी ठहराया जा रहा है। दीदी को पार्टी अपने तरीके से चलाने दीजिए। मैं इतना परेशान हूं कि राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं।"
Click here to
Read more