मनीषा मर्डर मिस्ट्री, भिवानी-हांसी रोड जाम:पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरे छात्र संगठन, बोले- सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा, कातिल पकड़ो
15 hours ago

हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की लाश मिलने से उपजा रोष पूरे प्रदेश में फैल गया है। 14 अगस्त को लाश मिलने के बाद पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। इसे देखते हुए एक तरफ परिजन लाश लेने से इनकार कर 5 दिन से धरने पर बैठे हैं। चर्चा यह भी है कि भिवानी पुलिस इसको लेकर आज कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद समेत कई जिलों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ पुलिस अधिकारियों काे सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार फेल हो गई है। भिवानी में राजीव गांधी महिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी रोड जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर इसे खोल दिया। इस मामले पर CM नायब सैनी का बयान सामने आया है। CM सैनी ने कहा- इस मामले की पुलिस निष्पक्षता और गंभीरता के साथ जांच कर रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कल, रविवार को प्रशासन और कमेटी की मीटिंग के बाद मनीषा के परिजनों और धरने में शामिल नेता मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को 4 बजे तक का टाइम दिया गया है। इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं इस मामले में अब रोहतक PGI के डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार है। भिवानी में मनीषा के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। भिवानी सिविल अस्पताल के बाद PGI में 3 डॉक्टरों के पैनल ने मनीषा का दूसरी बार पोस्टमॉर्टम किया था। इस केस में PGI और मधुबन फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट अहम साबित हो सकती है। प्रदर्शन के PHOTOS... ------
Click here to
Read more