Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री पर FIR; पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा; अमेरिका-कतर के बीच ₹100 लाख करोड़ की डील

    2 months ago

    15

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत-तुर्किये से जुड़ी रही। एक खबर कर्नल सोफिया पर MP के मंत्री के आपत्तिजनक बयान की रही, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. JNU ने तुर्किये की यूनिवर्सिटी से करार तोड़ा; भारतीय व्यापारियों का तुर्किये से सेब खरीदने से इनकार भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार खत्म कर दिया। JNU ने X पर लिखा, 'नेशन फर्स्ट, हम देश के साथ खड़े हैं।' इस बीच, भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये से सेब मंगाने से इनकार किया। व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। वहीं ट्रैवल साइट MakeMyTrip ने अपने प्लेटफॉर्म पर अजरबैजान-तुर्किये का प्रमोशन बंद कर दिया। 3 अहम अपडेट्स.. पढ़ें पूरी खबर... 2. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हथियारों का जखीरा मिला; AK-47, हैंड ग्रेनेड, हजारों गोलियां बरामद जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में भारी मात्रा में हथियार मिले। इसमें AK-47 समेत कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड और हजारों गोलियां शामिल हैं। सेना को आतंकियों के पास से कैश, आधार कार्ड और दूसरी ID भी मिली है। आर्मी ने ऑपरेशन केलर के तहत 13 मई को लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे थे। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था। ऑपरेशन केलर क्या है: केलर शोपियां कस्बे से 12.5 किमी और श्रीनगर से 47 किमी दूर है। ये इलाका घने जंगलों से घिरा है, जिसे ‘सुखरू फॉरेस्ट’ कहा जाता है। यहां आतंकी आसानी से छिप सकते हैं। इस इलाके से अक्सर आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं। यहां छिपे आतंकियों को मारने के लिए 'ऑपरेशन केलर' लॉन्च किया गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. हाईकोर्ट के आदेश के बाद MP के मंत्री पर FIR; कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान दिया था मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद उनके खिलाफ इंदौर के मानपुर थाना में केस दर्ज हुआ। मंत्री शाह ने रविवार को कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। शाह के खिलाफ MP के कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए। शाह ने क्या कहा था: विजय शाह ने कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को उनकी ही बहन भेजकर नंगा कराया... मोदीजी तो नहीं उतर सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा।’ शाह ने बाद में अपने बयान पर माफी मांगी, लेकिन ऐसा करते हुए बेशर्मी से हंसते रहे। शाह ने 2013 में मंत्री रहते हुए तत्कालीन CM शिवराज चौहान की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पढ़ें पूरी खबर... 4. पाकिस्तान ने BSF जवान 20 दिन बाद छोड़ा; DGMO लेवल की बातचीत के बाद रिहाई हुई पाकिस्तान ने DGMO लेवल पर बातचीत के बाद BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है। कॉन्स्टेबल पूर्णम 20 दिन से पाकिस्तानी आर्मी की हिरासत में थे। वे 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं शॉ: जवान शॉ मूल रूप से पश्चिम बंगाल में हुगली के रिसड़ा गांव के रहने वाले हैं। पाकिस्तान रेंजर्स ने BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की दो फोटो जारी की थीं। पहली फोटो में पूर्णम पेड़ के नीचे खड़े थे। उनकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़ा था। दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमेरिका और कतर के बीच ₹100 लाख करोड़ की डील, बोइंग को 210 विमानों का ऑर्डर मिला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सऊदी अरब दौरे के बाद कतर पहुंचे। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ट्रम्प को दोहा एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इसके बाद उनका रेड साइबर ट्रक और ऊंटों से स्वागत हुआ। ट्रम्प ने कतर के साथ ₹100 लाख करोड़ की डील साइन की। इसमें कतर एयरवेज की तरफ से बोइंग को दिए 210 विमानों का ऑर्डर शामिल हैं, जिसकी वैल्यू ₹8 लाख करोड़ रुपए है। अमेरिका और कतर में 4 अहम समझौते... पढ़ें पूरी खबर... 6. 52वें CJI बने जस्टिस बीआर गवई; देश के पहले बौद्ध चीफ जस्टिस, 6 महीने का कार्यकाल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को भारत के 52वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलाई। CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो चुका है। जस्टिस गवई का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का है।उनके रिटायरमेंट की तारीख 23 नवंबर 2025 है। वह देश के दूसरे दलित और पहले बौद्ध चीफ जस्टिस हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. जडेजा लगातार 1151 दिन तक नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर, सबसे लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले प्लेयर बने ICC ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पर रहने वाले प्लेयर बने हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 1151 दिनों से ऑलराउंडर की रैंकिंग के टॉप पर काबिज है। जडेजा का पिछले साल शानदार सीजन रहा, उन्होंने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए। साथ ही 24.29 की औसत से 48 विकेट भी झटके। इस खेल की बदौलत ही वह रैंकिंग में टॉप पर हैं। 400 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर: बुधवार को जारी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 पर हैं। उनके बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (327 पॉइंट्स) और मार्को यानसन (294 पॉइंट्स) हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि टॉप 10 में जडेजा इकलौते भारतीय ऑलराउंडर है। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... बालों के सहारे 25 मिनट लटके रहने का रिकॉर्ड सर्कस आर्टिस्ट लीला नून ने अपने बालों के सहारे हवा में लटके रहने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह कैलिफोर्निया के रेडवुड नेशनल एंड स्टेट पार्क्स में 25 मिनट 11.3 सेकंड तक लटकी रहीं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2011 में ऑस्ट्रेलिया के सुथाकरण शिवगननाथुरई ने बनाया था। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष, मिथुन, कर्क और कन्या राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। वृश्चिक राशि वाले लोगों की प्रॉपर्टी का काम पूरा हो सकता है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    शुभांशु शुक्ला 8 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे:पहले 29 मई को एक्सिओम मिशन 4 लॉन्च होना था; ISS जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे
    Next Article
    चीन ने फिर छेड़ा अरुणाचल को लेकर अपना प्रोपेगैंडा वॉर:27 जगहों के नाम बदले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- मूर्खतापूर्ण हरकत

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment