Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:नए कोरोना वैरिएंट पर वैक्सीन बेअसर; ममता बोलीं- PM ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों; बेंगलुरु IPL फाइनल में

    2 months ago

    11

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर देश में बढ़ते कोरोना मामलों की रही, एक्सपर्ट्स का दावा है कि नए कोरोना वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन असरदार नहीं है। एक खबर IPL से जुड़ी रही, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 9 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. एक्सपर्ट बोले- कोरोना के नए वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर; चौथी लहर आई तो 28 दिन रहेगी देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्टिव केसों की संख्या 13 सौ से ज्यादा हो गई है, वहीं 15 पेशेंट्स की मौत हुई है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि कोविड की चौथी लहर आती है तो उसका असर 21 से 28 दिन तक रहेगा। वैक्सीनेशन नए वैरिएंट का असर होने से नहीं रोक सकता। IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा- 2022 के बाद नए वैरिएंट की वजह से कोविड पेशेंट कई बार बढ़े हैं, लेकिन कोई गंभीर स्थिति नहीं देखी गई। मेरा अंदाजा है कि इस बार भी बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर... 2. बंगाल में मोदी बोले- पाकिस्तान समझ ले, 3 बार घर में घुसकर मारा; TMC पर करप्शन के आरोप लगाए PM मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रैली की। अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, ममता सरकार के भ्रष्टाचार और केंद्र की नीतियों का जिक्र किया। कहा- पाकिस्तान समझ ले 3 बार घर में घुसकर मारा है। बंगाल टाइगर की धरती से 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। BJP सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही लेकिन यहां TMC के लोग गरीब से कमीशन मांग रहे हैं। मोदी ने बिहार में पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया। शाम को BJP दफ्तर में कार्यकर्ताओं के साथ 70 मिनट मीटिंग की। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बेटे की सगाई में शामिल हुए। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. ममता बनर्जी बोलीं- PM ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों; मोदी सरकार घर-घर पहुंचाएगी सिंदूर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने PM मोदी पर विवादित टिप्पणी की। ममता ने कहा- सिंदूर का संबंध हर महिला से है। सिंदूर को पवित्र माना जाता है। महिलाएं इसे अपने पति से लेती हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती। हर महिला का सम्मान होता है। PM मोदी ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे हर महिला के पति हों। वे अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते? हालांकि मैं इस संबंध में बात नहीं करना चाहती, लेकिन आपने मुझे बोलने के लिए मजबूर कर दिया। मोदी को आमने-सामने बहस करने की चुनौती दी: ममता ने कहा कि PM साथ में अपना टेलीप्रॉप्टर भी लेकर आएं। इसमें कोई स्क्रिप्ट नहीं होगी और सवालों के तुरंत जवाब देने होंगे। आप मीडिया को कंट्रोल करते हैं और राजस्थान, बांग्लादेश और अन्य जगहों पर हुई घटनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं। वे बंगाल की फेक न्यूज फैलाते हैं। हर प्रदर्शन आपके नाम पर ही होता है। आप सेना के लिए कोई प्रोजेक्ट क्यों नहीं शुरू करते? आपको सिर्फ प्रचार चाहिए। मोदी सरकार घर-घर सिंदूर पहुंचाएगी: मोदी सरकार 9 जून से 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को घर-घर पहुंचाने का अभियान शुरू करेगी। इसमें महिलाओं को उपहार के तौर पर सिंदूर दिया जाएगा और सरकारी उपलब्धियों के पैम्फलेट बांटे जाएंगे। यह कैंपेन 9 जून से शुरू होगा, इसी दिन मोदी ने बतौर PM तीसरी बार शपथ ली थी। पढ़ें पूरी खबर... 4. मस्क ने ट्रम्प प्रशासन से इस्तीफा दिया; लिखा- मेरा टाइम पूरा हुआ, राष्ट्रपति के पसंदीदा बिल से हैं नाराज टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने ट्रम्प प्रशासन छोड़ दिया है। उन्होंने X पर लिखा, 'स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉयी के तौर पर मेरा समय पूरा हुआ। इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को धन्यवाद।' ट्रम्प ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का जिम्मा दिया था, जिसका काम सरकार की फिजूलखर्ची कम करना है। कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले इस्तीफा: DOGE चीफ के तौर पर मस्क की नियुक्ति 30 मई 2025 तक के लिए ही थी। यानी जब मस्क ने कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले इस्तीफा दिया, इस्तीफे की स्पष्ट वजह पता नहीं है। हालांकि मस्क उस बिल का विरोध कर रहे थे, जिसे ट्रम्प ने बिग ब्यूटीफुल बताया था। मस्क ने कहा था कि DOGE का मकसद खर्चों में कटौती करना है और यह बिल उसके खिलाफ है। पढ़ें पूरी खबर... 5. पाकिस्तानी एक्ट्रेस बोलीं- कराची एयरपोर्ट पर पानी खत्म; वॉशरूम में भी पानी नहीं, वुजू करने में परेशानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर बताया कि कराची एयरपोर्ट के वॉशरूम में पानी नहीं है। हिना ने सवाल उठाते हुए कहा- आज के दिन जब हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों को लेकर जश्न मनाना चाहिए, यहां किसी वॉशरूम में पानी नहीं आ रहा है। लोग वुजू करना चाह रहे हैं, बच्चों को लेकर वॉशरूम जाना चाह रहे हैं और पानी नहीं है। हमारे एयरपोर्ट्स का, हमारे इंस्टीट्यूशन्स का, हमारे सिस्टम्स का यह हाल क्यों हो गया है। हिना के माता-पिता श्रीनगर के रहने वाले थे: हिना ख्वाजा पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस हैं। वह मूल से कश्मीरी हैं। उनके माता-पिता बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। उनके माता-पिता मुहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान आंदोलन के कट्टर समर्थक थे। हिना ने अपने करियर की शुरुआत टॉक शो होस्ट के रूप में की और बाद में अभिनय में कदम रखा था।​ हिना को इश्क गुमशुदा और जिंदगी गुलजार है जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है। पढ़ें पूरी खबर... 6. एयरफोर्स चीफ बोले- एक भी डिफेंस प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं होता; ऐसे वादे क्यों करना जो पूरा न हो सके एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने गुरुवार को डिफेंस सिस्टम की खरीद और डिलीवरी में हो रही देरी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं है, जो समय पर पूरा हुआ हो। ये सोचने वाली बात है कि हम ऐसा वादा क्यों करते हैं, जिसे पूरा ही नहीं किया जा सकता। कई बार कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय ही पता होता है कि यह समय पर नहीं होगा, फिर भी साइन कर देते हैं, जिससे पूरा सिस्टम खराब हो जाता है। यह पहला मौका है जब किसी सेना प्रमुख ने सिस्टम पर इस तरह से सवाल उठाया हो। इससे पहले 8 जनवरी को भी एयर चीफ मार्शल ने तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर चिंता जताई थी। 2021 में HAL के साथ ₹48,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, मार्च 2024 से डिलीवरी शुरू होनी थी लेकिन अभी तक एक भी विमान नहीं मिला। तेजस MK2 और एडवांस्ड स्टेल्थ फाइटर AMCA के प्रोटोटाइप भी तैयार नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. RCB 9 साल बाद IPL फाइनल में, क्वालिफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से हराया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर 9 साल बाद IPL फाइनल में जगह बनाई। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सकी। RCB ने 10 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। मैच के हाईलाइट्स: पंजाब से मार्कस स्टोयनिस ने 26 रन बनाए। यश दयाल को 2 विकेट मिले RCB से ओपनर फिल सॉल्ट ने फिफ्टी लगाई। वहीं, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। कप्तान रजत पाटीदार ने छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। बेंगलुरु ने चौथी बार IPL फाइनल में: RCB ने 2016 में आखिरी खिताबी मुकाबला खेला था, लेकिन रनर-अप रही। टीम अब 3 जून अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। वहीं पंजाब किंग्स 1 जून को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी। एलिमिनेटर आज मुंबई और गुजरात के बीच होगा। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... जापान में सरकार ने बच्चों के अजीब नाम रखने पर रोक लगाई जापान की सरकार ने बच्चों के अजीब नाम रखने पर रोक लगाई है। नए नियम के तहत पेरेंट्स अब ऐसे नाम नहीं रख सकते, जिनका उच्चारण मुश्किल हो। लोग अपने बच्चों को नाइक, पिकाचु या पुडिंग नाम दे रहे थे। पिछले कुछ सालों में ऐसे अजीब नामों की संख्या बढ़ी है, इसलिए यह कदम उठाया गया है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों के कामकाज की जगह में बदलाव हो सकता है। निवेश के लिहाज से मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन रहेगा। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सासाराम में आज PM मोदी पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे:सुबह 10 बजे से जनसभा, पार्टी ने 4 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया
    Next Article
    17 राज्यों में पहुंचा मानसून:केरल और पूर्वोत्तर के 7 राज्यों में रेड अलर्ट; महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 5 दिन में 16 की मौत

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment