मोदी की NDA शासित राज्यों के CM-डिप्टी सीएम को नसीहत:कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर गैर-जरूरी बयानबाजी मत करिए, हर मुद्दे पर बोलने की जरूरत नहीं
2 months ago

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली में बैठक की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर और इससे जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करने पर चेतावनी दी है। NDTV के सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने NDA नेताओं से कहा कि उन्हें हर मुद्दे पर बोलने की जरूरत नहीं है। न ही गैर-जरूरी बयानबाजी करने की जरूरत है। हाल ही में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था। उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ। इसके बाद विजय शाह ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली थी। हालांकि, विवादित बयान का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने विजय शाह की माफी भी नामंजूर करते हुए कहा कि मंत्री के बयान से पूरा देश शर्मसार है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी जांच चल रही हैं। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लग गई है। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more