मोदी कानपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से मिले:मृतक की पत्नी के आंसू देखकर भावुक हुए, पिता से बोले-ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं
2 months ago

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से 8 मिनट मुलाकात की। चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सामने शुभम की पत्नी ऐशन्या, पिता संजय, मां सीमा भावुक हो गईं। सभी ने रोते हुए हाथ जोड़े। कहा, हमारे बेटे की मौत जाया न होने पाए। शुभम की पत्नी ऐशन्या फफक-फफक रोने लगीं। मोदी भी उनके आंसू देखकर भावुक हो गए। कहा- आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर थमा है...खत्म नहीं हुआ, यह आगे भी जारी रहेगा। पीएम मोदी ने पिता संजय द्विवेदी के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कानपुर के शुभम को उनकी पत्नी ऐशन्या के सामने आतंकियों ने गोली मारी थी। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने पति को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा- पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशन्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। शुभम के परिवार से क्या बात हुई, ये विस्तार से पढ़ें ऐशन्या ने PM से कहा- वो देश के हिंदू-मुस्लिम को बांटने आए थे
PM से मुलाकात के बाद ऐशन्या ने कहा- मेरे 2 ओपिनियन थे। वह उन्होंने पूरे सुने। मैंने उनसे कहा- कश्मीर में चीजें सही हो रही थीं, शायद आतंकी इसको खत्म करने के लिए आए थे। मुझे ये भी लगता है कि वह हिंदुस्तान के हिंदू-मुस्लिम को अलग करने की कोशिश करने आए थे। वो धर्म पूछकर हमें मार रहे थे। हमें बांटना चाहते थे। पीएम ने हमारी पूरी बात को सुना। उन्होंने कहा- मुझे भी ऐसा ही लगता है। आतंकियों ने इसलिए धर्म पूछकर मारा। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। ऐशन्या ने कहा- पीएम यहां सिर्फ अपनी संवेदना व्यक्त करने आए थे। वो दुखी थे, उनके चेहरे से वो दुख के भाव झलक रहे थे। पापा के कंधे पर हाथ रखकर उन्होंने दिलासा दी। पर्सनली उन्होंने मुझसे पूरा घटनाक्रम पूछा। उन्होंने कहा- ये लड़ाई खत्म नहीं हुई। ये लड़ाई अभी चलेगी। उन्हें हमारे परिवार के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी। पिता बोले- PM दुखी थे, भरोसा दिया आतंकवाद को खत्म कर देंगे
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने PM से मुलाकात के बाद कहा- हमारे बेटे का बलिदान हुआ, हमने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। क्योंकि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ, पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। कार्रवाई से हमें बहुत राहत मिली। प्रधानमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की। देश के निर्दोष लोगों की मौत पर वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने वादा किया है कि वे आतंकवाद का समूल नाश कर देंगे। उन्होंने कहा- आज जल्दी है, आपसे दोबारा मुलाकात करेंगे। पहलगाम में क्या हुआ, ये जानिए नाम पूछकर घाटी में टूरिस्ट को गोली मारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ऐशन्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को ऐशन्या और परिवार के 11 सदस्यों के साथ शुभम कश्मीर घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल को घर लौटना था। ऐशन्या के मुताबिक, बायसरन घाटी के एक रेस्टोरेंट में वह शुभम के साथ बैठी हुईं थीं। दोपहर लगभग 2.15 बजे का वक्त था। आतंकवादी आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। इससे वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया। एक आतंकी ने शुभम से उनका नाम पूछा और सिर पर गोली मार दी। शुभम जमीन पर गिर गए और पत्नी बेहोश हो गईं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें कश्मीर के अस्पताल में भर्ती करवाया। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। एक नेपाल का नागरिक था। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के थे। .......................... यह भी पढ़ें :
कानपुर में मोदी शुभम के परिवार से मिलकर भावुक हुए, ऐशन्या के आंसू निकले; ऑपरेशन सिंदूर की टीशर्ट पहनकर पहुंचे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यूपी के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से मुलाकात की। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि पीएम परिवार से मिलकर भावुक हो गए। ऐशन्या और शुभम के पिता की आंखों से आंसू निकल आए तो पीएम ने ढांढस बंधाया। कहा- आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ है। यह आगे भी जारी रहेगा। हम आगे भी आप लोगों से मिलते रहेंगे। नरवल SDM की शुभम के परिवार को कार से लेकर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर...
Click here to
Read more