Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    नीतीश के मंत्री-विधायक को गांववालों ने 1KM खदेड़ा:एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत पर मिलने गए थे, मुआवजे की मांग को लेकर भड़के लोग

    13 hours ago

    2

    0

    बिहार के नालंदा में बुधवार (27 अगस्त) को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर लोगों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों को लाठी-डंडे लेकर दौड़ाया। जान बचाने के लिए दोनों नेता एक किलोमीटर भागे और 3 गाड़ियां बदलीं। नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला है। बिहार में 3 दिन में दूसरे मंत्री पर हमला हुआ है। 25 अगस्त को पटना के अटल पथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर पथराव हुआ था। 23 अगस्त को पटना के फतुहा में हिलसा के 9 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी। विधायक और मंत्री मलामा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के थोड़ी देर बाद दोनों नेता वहां से लौटने लगे। गांव वालों ने उन्हें कुछ देर और रुकने को कहा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, 'सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात हो गई है, उन्हें आगे के कार्यक्रम में जाना है।' इस पर ग्रामीण नाराज हो गए। भीड़ ने पहले स्थानीय पत्रकार और विधायक कृष्ण मुरारी को घेर लिया। लाठी-डंडे निकालकर ले आए। गांववालों का कहना था कि विधायक के कहने पर ही घटना के दिन किए गए जाम को हटाया था, आज तक सही मुआवजा नहीं मिला। ये कहते हुए ग्रामीण उग्र हो गए। मौके से आई 3 तस्वीरें देखिए... मंत्री बोले- बिहार में ये सब होता रहता है अब जानिए सुबह से अब तक मलामा गांव में क्या-क्या हुआ 23 अगस्त को सड़क जाम कर रहे लोगों को हिलसा के विधायक ने वादा किया था कि मैं आपका सही मुआवजा दिलवाऊंगा। मैं आपके गांव भी मिलने आऊंगा। अपना यही वादा पूरा करने के लिए विधायक, मंत्री जी के साथ मलामा गांव पहुंचे थे। सुबह करीब 10 बजे दोनों गांव में पहुंचे। गांव में घुसते ही भीड़ ने दोनों को घेर लिया। अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। इसके बाद मंत्री और विधायक को उन घरों की ओर ले जाया गया, जहां सड़क हादसे में मौतें हुई थीं। दोनों ने एक-एक कर मृतकों के परिवार से मुलाकात की और जल्द मुआवजा दिलवाने का वादा किया। इस दौरान मंत्री और विधायक के साथ गांव के लोग चलते रहे। मंत्री जाने लगे तो ग्रामीण नाराज हुए थोड़ी देर बात विधायक ने कहा कि अब हम निकलते हैं दूसरी जगह भी कार्यक्रम है। गांव वालों को लगा कि मंत्री और विधायक आए हैं तो मुआवजे को लेकर मौके पर ही कोई ठोस कार्रवाई करवाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जाने की बात सुनते ही गांव वालों ने विधायक और एक पत्रकार को घेर लिया। उन्होंने कहा कि हम आपको नहीं जाने देंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गांव वाले मौके पर जुट गए। कुछ लोग घरों से लाठी-डंडे लेकर आए गए। मंत्री और विधायक को लगा कि हमला हो जाएगा। दोनों मौके से भागने लगे। मंत्री-विधायक को करीब 700 मीटर स्कॉट करते हुए बॉडी गार्ड्स गांव के बाहर कार तक लाए। 3 गाड़ियां बदलकर भागे मंत्री-विधायक मंत्री जैसे ही कार में बैठे 10 से ज्यादा लोग उनकी गाड़ी के सामने आ गए। 20-25 लोग पीछे खड़े हो गए। इसी बीच कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस जवानों ने मंत्री को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला। दौड़ते हुए वो करीब 500 मीटर दूर खड़ी दूसरी गाड़ी तक पहुंचे। इस दौरान गांव वालों की भीड़ भी मंत्री के पीछे-पीछे थी। मंत्री जैसे ही दूसरी गाड़ी के पास पहुंचे, भीड़ ने फिर से उन्हें घेर लिया। लाठी-डंडे से हमले शुरू कर दिए। इस दौरान बॉडी गार्ड्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो वो भी घायल हो गए। बॉडी गार्ड्स मंत्री और विधायक को तीसरी गाड़ी तक दौड़ाते हुए लाए। इस गाड़ी से दोनों को रवाना किया गया। इस दौरान भी ग्रामीण पीछे से उनकी गाड़ी पर पत्थर और डंडे फेंकते रहे। गांव में अभी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मंत्री और विधायक पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। पटना में ट्रक-ऑटो में टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई थी पटना में 23 अगस्त को सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। इसमें 4 लोग घायल थे। हादसा शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ। ट्रक-ऑटो में हुई आमने-सामने की टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों में 8 महिलाएं और ऑटो ड्राइवर शामिल हैं। मृतकों में मां-बेटी भी थी। दनियावां थाना अध्यक्ष ने बताया, मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शी राजीव रंजन ने बताया था, 'सुबह साढ़े बजे के आसपास की घटना है। ट्रक वाले ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। ऑटो से सभी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। 8 से 9 लोगों की मौत हुई है। 4-5 घायल हैं।' हादसा सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक सीमेंट फैक्ट्री का ही था। हादसे के बाद ट्रक कंपनी के अंदर चला गया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। मौके पर फैक्ट्री संचालक को बुलाने की मांग की थी। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें... ऑटो से बहकर सड़क पर फैल गया खून हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। सड़क पर लाशें पड़ी थी, और उससे लिपटकर परिजन रोए जा रहे थे। को ई सिर पीट रहा, कोई छाती। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी से खून रिस कर सड़क पर फैल गया। सड़क किनारे कुछ महिलाओं की लाश पड़ी थी। सड़क पर मृतकों के सामान, चप्पलें बिखरी पड़ी थीं। विधायक बोले- सीमेंट फैक्ट्री के ट्रक से हादसा हुआ हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी ने कहा था, 'पास में ही अल्ट्राटेक फैक्ट्री है। सड़क का सबसे अधिक फायदा उन्हें ही मिलता है। सड़क के दोनों तरफ होटल बनने से यहां अक्सर हादसे होते रहते है।' 'जिस ट्रक से हादसा हुआ है वो फैक्ट्री के अंदर लगा है। फैक्ट्री पर भी जुर्माना लगाया जाए, और उस राशि को पीड़ित परिवार को देना चाहिए।' गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी मृतक और घायल सभी नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। नालंदा से गांव की महिलाएं तीज पर्व को लेकर गंगा स्नान करने ऑटो से फतुहा के त्रिवेणी जा रही थीं। मृतक के परिजनों को हिलसा SDM अमित कुमार पटेल ने तत्काल 20 हजार रुपए का चेक दिया था। 9 मृतकों में 8 महिलाएं
    Click here to Read more
    Prev Article
    कांगड़ा में मकान गिरा:कुल्लू-मनाली देश से कटा; 3 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; विधायक बोले- चंबा में 2 दिन से नेटवर्क नहीं
    Next Article
    UAE: Dubai launches AI platform to make driver training easier and get your license faster

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment