‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कमेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:सोनीपत कोर्ट ने प्रोफेसर अली खान को भेजा जेल; SC के फैसले पर टिकी निगाह
2 months ago

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी, सोनीपत के प्रोफेसर अली खान मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।अली खान के वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस बी आर गवई की बेंच से सुनवाई की मांग की थी। एसोसिएट प्रोफेसर अली खान को कल दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद उसे सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट के आदेश पर 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रोफेसर के खिलाफ दो FIR सोनीपत के डीसीपी नरेंद्र सिंह के अनुसार, प्रोफेसर अली खान के खिलाफ राई थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर जठेड़ी गांव के सरपंच की शिकायत पर, जबकि दूसरी एफआईआर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया की शिकायत पर दर्ज की गई है। पुलिस ने उन्हें दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया था। ऑपरेशन सिंदूर और महिला अफसरों पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रोफेसर अली खान पर आरोप है कि उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भाग लेने वाली महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह—के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने अली खान को तुरंत यूनिवर्सिटी से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह देश की बेटियां हैं और उन पर की गई अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेणु भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि अली खान के पूर्वज मुस्लिम लीग से जुड़े थे और देश के खिलाफ सोच रखने वालों को शिक्षा संस्थानों में जगह नहीं मिलनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है। जिससे इसकी गंभीरता और संवेदनशीलता और बढ़ गई है। सभी की नजरें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं, जो आने वाले समय में इस केस की दिशा तय करेंगे।
Click here to
Read more