Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    ऑपरेशन सिंदूर टांय-टांय फिस्स- स्वामी प्रसाद के बिगड़े बोल:एक भी आतंकी नहीं मारा गया, भाजपा ने देश को गुमराह किया

    2 months ago

    11

    0

    भाजपा और बसपा में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपनी सियासत चमकाने के लिए न सिर्फ सैनिकों के शौर्य का अपमान, बल्कि सेना के उस दावे को भी झुठला दिया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया था। स्वामी मौर्य ने अयोध्या में मंगलवार को कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सरकार ने देश को गुमराह किया है। पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी मारा नहीं गया। फिर यह कैसा ऑपरेशन? सम्मान के नाम पर बहनों से छल किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर 24 घंटे के अंदर ही टांय-टांय फिस्स’ हो गया।' उन्होंने कहा- अगर आतंकवादियों का सफाया नहीं करना था, तो युद्ध क्यों शुरू किया गया? सरकार ने सिर्फ दिखावा किया। देशवासियों की आंखों में धूल झोंकी। खबर आगे पढ़ने से पहले भास्कर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं... अब स्वामी प्रसाद के 3 और बयान भी पढ़िए.. 1- सरकार ने बहनों की आंखों में धूल झोंका है। देशवासियों के भी आंखों में धूल झोंका। यही भाजपा का चाल और चरित्र और चेहरा है। उसको अब हम जनता के बीच में बेनकाब करने जा रहे हैं। 2- लोकसभा चुनाव- 2024 के नतीजों और अयोध्या में भाजपा की हार पर कहा, मैं देश के साथ-साथ अयोध्या वासियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने 400 का आंकड़ा ना पार कराते हुए भाजपा को बैसाखी पर खड़ा कर दिया। 3- प्रधानमंत्री नारा देते हैं, वन नेशन-वन इलेक्शन। मैं कहता हूं वन नेशन-वन इलेक्शन क्यों? अगर आवश्यकता ही है तो सबसे पहले वन नेशन-वन एजुकेशन होना चाहिए। शिक्षा समान होनी चाहिए। ताकि गरीब, अमीर, गांव, शहर छोटे-बड़े सबके बेटी और बेटे अच्छी शिक्षा और समान शिक्षा प्राप्त कर सकें। रविवार को स्वामी प्रसाद बोले- मिलीभगत का खेल चल रहा स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को सुल्तानपुर में थे। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा- यह मजाक बनकर रह गया। पाकिस्तान से युद्ध का मामला अपने आप में टांय-टांय फिस्स हो गया। अगर भाजपा सरकार की ओर से पाकिस्तान पर हमले का फैसला लिया गया तो फिर बैक नहीं होना चाहिए था। आतंकवादियों के सफाए तक यह जंग जारी रहनी चाहिए थी। 24 घंटे के अंदर दोनों देशों ने एकाएक युद्ध विराम की घोषणा कर दी। ऐसा लगता है कि जैसे यह मिलीभगत का खेल रहा हो। भाजपा सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे कुचक्र समय-समय पर रचती रहती है। ऑपरेशन सिंदूर केवल मजाक बना। बहनों के सिंदूर का मजाक उड़ाया गया। ऐसा लगा कि जैसे यह नूराकुश्ती रही हो, दिखावा और छलावा रहा हो। तमाम अमर सपूत, नौजवानों और पर्यटकों ने जो अपनी शहादत दी थी, उसका मखौल उड़ाया गया। ऑपरेशन सिंदूर का सच, जैसा सेना ने बताया... 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। मरने वाले आतंकियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे बड़े चेहरे शामिल थे। यूसुफ अजहर IC-814 प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड था। मोहम्मद यूसुफ अजहर को उस्ताद जी और घोसी साहब के नाम से भी जाना जाता था। अजहर जैश ए मोहम्मद का प्रमुख कमांडर था और वो मौलाना मसूद अजहर का साला था। वो जैश ए मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग का जिम्मा संभालता था। यूसुफ IC-814 प्लेन कंधार हाईजैक मामले में भी शामिल था, जिसके चलते 1999 में भारत को मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा था। वहीं, अब्दुल मलिक रऊफ IC-814 हाइजैकिंग के साथ-साथ पुलवामा हमले की साजिश में भी शामिल था। सेना ने एयर स्ट्राइक और आतंकियों के मारे जाने के सबूत भी दिए थे। पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, कोटली, सियालकोट, मुरीदके, बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक कर उन्हें मिट्‌टी में मिला दिया। पाकिस्तानी आतंकियों के नमाज-ए-जनाजा में पाक आर्मी के कई बड़े अफसर शामिल हुए थे। खुद पाकिस्तान आर्मी ने कबूल किया था। उनके करीब 35 सैनिक मारे गए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुरीदके स्थित आतंकी कैंप पर भी हमला किया था। इसमें मारे गए लोगों के जनाजे की नमाज लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और ग्लोबल टेररिस्ट हाफिज रऊफ ने पढ़ाई। नवा-ए-वक्त अखबार के मुताबिक मुरीदके में भारत के हमले में मारे गए कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर के जनाजे की नमाज हुई। जब हाफिज रऊफ नमाज पढ़ा रहा था तो इनमें लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन, मेजर जनरल राव इमरान सरताज, मेजर जनरल मोहम्मद फुरकान शब्बीर, पंजाब पुलिस के IG डॉक्टर उस्मान अनवर और सांसद मलिक अहमद शामिल थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी नूर खान एयरबेस पर भारतीय हमले की बात कुबूल की है। उन्होंने कहा कि 10 मई की रात करीब 2:30 बजे जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें सेफ लाइन पर फोन कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने रविवार, 18 मई को ऑपरेशन सिंदूर नया वीडियो जारी किया। जिसमें बताया गया कि 10 मई को पाकिस्तान की जिन चौकियों से सीजफायर का उल्लंघन हुआ था, उन्हें जवाबी कार्रवाई में मिट्टी में मिला दिया गया। ........................ यह खबरें भी पढ़िए:- रामगोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका की जाति तक ढूंढ लाए:बोले- वह हरियाणा की जाटव, भड़के योगी बोले- राजनीति में राष्ट्रभक्ति बांटने का दुस्साहस ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में विवादित टिप्पणी सामने आई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने गुरुवार को उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इनमें कुछ ऐसे शब्द हैं, जो हम लिख नहीं सकते हैं। यूपी के मुरादाबाद में रामगोपाल ने कहा, 'विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव है..., *** हैं। लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मध्य प्रदेश मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी काे गाली दी।' पढ़ें पूरी खबर... MP के मंत्री का कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान:विजय शाह बोले- जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हीं की बहन को भेजकर ऐसी-तैसी कराई मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। पढ़ें पूरी खबर..
    Click here to Read more
    Prev Article
    जासूस ज्योति राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी:मुनाबाव रेलवे स्टेशन सहित प्रतिबंधित इलाकों का वीडियो बनाया; सैन्य ठिकानों का भी जिक्र किया
    Next Article
    यूट्यूबर ज्योति ने उज्जैन में वीडियो बनाए, अपलोड नहीं किए:पाक जासूस के उज्जैन-इंदौर कनेक्शन की जांच करेगी SIT; हरियाणा जाएगी एमपी पुलिस

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment