पीएम मोदी के गुजरात दौरे पर का दूसरा दिन:मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा कर कंपनी की नई EV यूनिट की शुरुआत करेंगे
4 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 25 अगस्त की शाम 4.30 बजे अहमदाबाद पहुंचें। इसके बाद नरोडा से निकोल इलाके तक का करीब 3 किलोमीटर लंबे रोड शो कर खोडलधाम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे
अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे। यहां वे कंपनी की नई EV यूनिट की शुरुआत करेंगे। बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) "ई विटारा" का उद्घाटन करेंगे। पीएम के उद्घाटन के बाद आज से ही इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहले बैच का प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की पहली कार होगी। मोदी प्लांट से कारों से भरी एक मालगाड़ी सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में प्लांट से कुल तीन ट्रेनें चल रही हैं, जो प्रतिदिन औसतन 600 कारों का परिवहन करती हैं। बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत के साथ भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे। यह तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है। इससे अब अस्सी प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी के अहमदाबाद दौरे की तीन तस्वीरें... पीएम मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में 5477 करोड़ रुपए के इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया... PM मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें... -------------------------- पीएम मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच PM बोले- स्वदेशी अपनाओ:कहा- व्यापारी विदेशी छोड़ मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बेचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रोहिणी में देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने को कहा। पूरी खबर पढ़ें... मोदी का ट्रम्प को डेड इकोनॉमी कहने पर जवाब:भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनका नाम लिए बिना जवाब दिया। मोदी ने बेंगलुरु में कहा- भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है। हम 10 वें नंबर से टॉप 5 में आ गए हैं। जल्द ही टॉप 3 में आएंगे। ये ताकत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से मिली है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more