राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 8 जिलों में स्कूल बंद:प्रयागराज में गंगा चौथी बार लेटे हनुमानजी तक पहुंची; हिमाचल में बस पर लैंडस्लाइड
4 hours ago

राजस्थान में बीते 3 तीन से तेज बारिश हो रही है। कई शहरों, गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर समेत 8 जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। उदयपुर में घर-दुकान पानी में डूब गए हैं। मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। सिरोही में जवाई नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई। यूपी के लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश जारी है। जौनपुर में 2 बच्चे नाले में बह गए। उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले युवक की मौत हो गई। प्रयागराज में एक बार फिर गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार को गंगा नदी चौथी बार लेटे हनुमान मंदिर तक पहुंच गई। पूरी प्रतिमा डूब गई है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सोमवार को बस पर पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया। 28 यात्री सुरक्षित बचाए गए। वहीं, चंडीगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर भी शाम पांच बजे दो गाड़ियों पर चट्टानें गिर गईं। देशभर में बाढ़-बारिश की 3 तस्वीरें... देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें... राज्यों में बारिश का हाल शहरों में बारिश का डेटा
Click here to
Read more