पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में झगड़ा:कोर्ट अफसर बोले- जज के गनमैन ने पिस्टल तानी; ASI ने कहा- मुझसे बदतमीजी की
21 hours ago

चंडीगढ़ में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में बुधवार को कोर्ट अफसर और जज के गनमैन के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि गनमैन ने कोर्ट अफसर पर पिस्टल तान दी। वहीं गनमैन का कहना है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। विवाद होता देख कोर्ट में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मामले को शांत कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर 3 से पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ने एक दूसरे पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। विवाद ड्यूटी को लेकर हुआ था। पुलिस ने कोर्ट अफसर और गनमैन का मेडिकल करवाया है। कोर्ट अफसर की घटना पर 2 बातें... गनमैन बोला- मैंने पिस्टल नहीं निकाली
ASI दिलबाग सिंह ने कहा कि पहले दलविंदर सिंह ने मुझसे बदतमीजी से बात की। मैंने उससे कहा कि मुझसे बदतमीजी से मत बोलिए, लेकिन वह नहीं माना। मैंने उस पर कोई पिस्टल नहीं तानी। मुझ पर ये झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं किसी काम से अंदर जा रहा था, तभी दलविंदर ने मुझे बुलाया था। पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही
बता दें कि हाईकोर्ट के अंदर जिस जगह पर मारपीट व पिस्टल तानने की घटना घटने का दावा किया गया है, वहां पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इसके बाद साफ हो जाएगा कि कोर्ट अफसर दलविंदर सिंह सच बोल रहे हैं या गनमैन दिलबाग सिंह की बात सही है।
Click here to
Read more