Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट:ट्रक की टक्कर से हादसा, कई घर-दुकानें जलीं, 2 की मौत, 30 से ज्यादा झुलसे; होशियारपुर-जालंधर हाईवे बंद

    5 hours ago

    3

    0

    पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा मंडियाला गांव के नजदीक हुआ। एक मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद LPG से भरा टैंकर पलट गया और उसमें आग भड़क उठी। गैस के रिसाव की वजह से आग ने देखते ही देखते आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 15 दुकानें और 4 घर जल गए। इस हादसे में जिंदा जल जाने से 2 लोगों की मौत गई जबकि 30 अन्य झुलस गए। घायलों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ लोग 30 से 80% तक झुलस चुके हैं। आग बुझाने के लिए होशियारपुर, दसूहा और तलवाड़ा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। एहतियात के तौर पर होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया। हाईवे पर तकरीबन एक किलोमीटर का एरिया खाली कराते हुए लोगों को वहां से हटा दिया गया। होशियापुर की DC आशिका जैन ने बताया कि रात डेढ़ बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही हादसे के कारणों और नुकसान का आकलन किया जाएगा। होशियारपुर के सिविल सर्जन पवन कुमार के मुताबिक, 2 लोगों को देर रात मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। 20-22 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। गंभीर रूप से झुलसे कई मरीजों को होशियारपुर से रेफर किया गया है। फिलहाल मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे से जुड़ी तस्वीरें... SDRF की टीम तैनात, 500 मीटर दूर बना गैस प्लांट सुरक्षित मंडियाला गांव के लोगों के मुताबिक, हादसा रात साढ़े 10 बजे हुआ। ग्रामीणों के सूचना देते ही पुलिस-प्रशासन बचाव में जुट गया। जालंधर-होशियारपुर नेशनल हाईवे पर गांव से एक किलोमीटर पहले ट्रैफिक रोक दिया गया। घरों में फंसे लोगों को किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिस जगह ब्लास्ट हुआ, वहां से महज 500 मीटर दूर गैस प्लांट है। गनीमत यह रही कि आग की लपटें इस प्लांट तक नहीं पहुंची। टैंकर ब्लास्ट पर घायलों की 2 बातें.... 1. बम फटने जैसा धमाका सुनाई दिया आग में झुलसे गुरमुख सिंह ने बताया कि टैंकर के पलटते ही इतना जोरदार धमाका हुआ मानो बम फटा हो। टैंकर से तेजी के साथ गैस का रिसाव होने लगा और लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि उसने चंद सेकेंड में आसपास के घरों और दुकानों को चपेट में ले लिया। मेरे परिवार के 6 लोग झुलस गए। 2. गैस की कालाबाजारी के लिए आया टैंकर होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती गुरबख्श सिंह ने बताया- इस हादसे में मेरे अलावा मेरी पत्नी, बेटा-बेटी, बहू और पोता झुलस गए। मंडियाला गांव के आसपास LPG गैस की कालाबाजारी होती है। जिस टैंकर में ब्लास्ट हुआ, वह भी इसीलिए यहां आया था। उसी समय एक मिनी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। मंत्री रवजोत सिंह पहुंचे घटनास्थल पर हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा- यह दुखदायक हादसा है। आग की चपेट में आए लोगों को होशियारपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल घायलों या मृतकों की संख्या नहीं बताई जा सकती। घटना से लोगों में दहशत है और वह गांव से तीन-चार किलोमीटर दूर चले गए हैं। हादसे से जुड़े वीडियो देखने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
    Click here to Read more
    Prev Article
    Cash in chips bag row: NYC mayor Adam’s ex-aide calls it 'birthday gift'; says ‘reporter tried to hurt me'
    Next Article
    Visa fraud: Indian-origin Rambhai Patel sentenced to 20 months jail, deportation for organizing fake burglary

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment