पंजाब में पाकिस्तानी हमले के PHOTOS:पाक ने रात में रॉकेट दागे, आर्मी ने आसमान में न्यूट्रिलाइज किए, सुबह खेतों में बिखरे मिले टुकड़े
2 months ago

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार रात पंजाब के अमृतसर में रॉकेट से हमले का प्रयास किया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन रॉकेटों को हवा में ही नाकाम कर दिया। उक्त रॉकेटों के हिस्से इंटरनेशनल बॉर्डर से लगभग 30 किलोमीटर अंदर अमृतसर के 4 गांवों, दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी में गिरे हैं। इसके साथ ही होशियारपुर के गांव दसूहा में भी एक रॉकेट क्षतिग्रस्त हालत में गिरा है। घटनास्थल पर जब सेना पहुंची तो उन्हें एक रॉकेट एक्टिव मिला, जिसके बाद इसे डिफ्यूज करने के लिए वहां पर मौजूद ग्रामीणों की मदद ली गई। 13 तस्वीरों में देखिए रॉकेट मिलने, सेना के पहुंचने और फिर इन्हें डिफ्यूज करने की तैयारी करने की पूरी कहानी। *************** ये खबरें भी पढ़ें.... पंजाब-चंडीगढ़ में 8 जगह पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की:अमृतसर में रॉकेट गिरे मिले, डिफ्यूज कर रही आर्मी; पुलिस की छुट्टियां कैंसिल
Click here to
Read more