पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय युवक का VIDEO सामने आया:बोला-बचाने के लिए वकील कर दो, खेती करते वक्त सरहद पार गया; 1 बेटी का पिता
4 hours ago

पंजाब के फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर खेती करने गया युवक सरहद पार कर गया। इसी दौरान युवक को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया। करीब डेढ़ माह बाद अब युवक का एक वीडियो सामने आया है। इसमें युवक कह रहा है कि वह पाकिस्तानी जेल में बंद है। उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वकील कर लो। युवक का वीडियो सामने आते ही उसके परिवार ने स्थानीय पुलिस और BSF अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। युवक द्वारा भेजा गया वीडियो भी सौंपा। युवक के पिता का कहना है कि जल्द से जल्द उनके बेटे का रिहा करवाया जाए। पंजाब सरकार और विदेश मंत्रालय से भी परिवार ने संपर्क किया है। उधर, युवक के परिवार की ओर से भेजे गए कागजों से पता चला है कि युवक को 1 महीने की सजा दी गई है और उस पर एक लाख का जुर्माना भी किया गया है। युवक शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। युवक अमृतपाल सिंह के पिता की जुबानी जानिए पूरा मामला.. परिवार ने पंजाब सरकार और विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार
जुगराज ने आगे बताया कि ये जुर्माना तभी अदा किया जा सकता है, जब विदेश मंत्री पाकिस्तान में पत्र भेजेंगे कि भारतीय युवक को डिपोर्ट किया जाए। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि वह जुर्माना अदा नहीं कर सकते। ऐसे में जुर्माना अदा न करने की सूरत में उनके लड़के को 15 दिन ओर जेल की सजा काटनी होगी। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह उसके बेटे की जल्द वापसी के लिए जरूरी कदम उठाए। फिरोजपुर सांसद कर चुके BSF डीजी से दिल्ली में मुलाकात
अमृतपाल सिंह की वापसी के लिए प्रयास भी तेज हो गए हैं। फिरोजपुर के कांग्रेस सांसद शेर सिंह घुबाया ने इस मामले को लेकर दिल्ली में बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी से मुलाकात कर मामला उठाया। इस पर डीजी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले, फिरोजपुर जिला प्रशासन की टीम ने भी अमृतपाल के घर पहुंच कर परिवार को आश्वस्त किया था कि सरकार इस मामले में हर संभव मदद करेगी।
Click here to
Read more