Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पलवल में व्यापारी के कारिंदे से 1 करोड़ रुपए लूटे:पुलिस कर्मी बन कर बस से किया अपहरण; वृंदावन में बेची थी जमीन

    1 week ago

    6

    0

    हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर चलती बस में यात्री से बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पुलिसकर्मी बनकर 1 करोड़ लूट लिए। व्यक्ति को गाड़ी में बंधक बनाकर इधर उधर घुमाते रहे और बाद में अगवानपुर गांव के जंगल में सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को इस बारदात के बारे में सूचना दी, तो हड़कंप मच गयया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पलवल के गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, राजस्थान के सिकर जिले के विजयपुरा गांव निवासी रामप्रमेश्वर शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से गुवाहाटी (असम) के व्यापारी सुरेश कुमार अग्रवाल के यहां काम करते हैं। उनके मालिक की वृंदावन में जमीन थी, जिसे कपिल देव उपाध्याय ने खरीदा था। इसी जमीन के एक करोड़ रुपए लेकर वह वापस जा रहे थे। ऐसे हुई वारदात रामप्रमेश्वर शर्मा ने पुलिस को बताया कि पैसे लेने के बाद वह कैलाश अग्रवाल की स्कूटी पर बैठकर वृंदावन के छटिकरा मोड़ पर पहुंचे, जहां से उन्होंने राजस्थान रोडवेज की बस पकड़ी। रात के समय जब बस बघौला फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर चल रही थी, तब एक युवक बस के दरवाजे पर लटक गया। एक यात्री ने दरवाजा खोल दिया। कुछ देर बाद मीरापुर गांव के मोड़ पर एक और युवक ने बस रुकवाई। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर की लूट बस में चढ़े युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और बस में गांजा तस्करी का हंगामा खड़ा किया। बदमाश रामप्रमेश्वर के पास पहुंचे और उनके बैग में गांजा होने का आरोप लगाया। विरोध करने पर पांचों बदमाशों ने मिलकर उनके दो बैग और कपड़ों का एक बैग छीन लिया। उन्हें जबरन बस से खींचकर नीली कार में बैठा लिया और मोबाइल फोन भी छीन लिया। जंगल में छोड़कर हुए फरार बदमाश पीड़ित को कार में लेकर कई जगह घूमते रहे और अंत में उन्हें अगवानपुर गांव के जंगल में एक सुनसान जगह पर छोड़कर पैसे, मोबाइल फोन और कपड़ों के बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रोहतक सुसाइड केस, कॉन्स्टेबल ने प्रेमिका को बार गर्ल बताया:बोला- एक कॉल पर 450KM दूर आती; इनका VIDEO देख पति ने खुदकुशी की थी
    Next Article
    RBI monetary policy meet: Members begin deliberation amid tariff worries and easing hopes; experts split on rate cut call as MPC weighs inflation, US shocks

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment