प्रियंका बोलीं-वोट चोरी हुई तो आपकी पहचान चली जाएगी:राहुल ने कहा- शाह ने 40-50 साल सरकार चलने की बात कही, क्योंकि वोट चुरा रहे
22 hours ago

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। मधुबनी में सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'मोदी जी ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि देशवासियों सावधान हो जाओ। ये कांग्रेस वाले तुम्हारी भैंस चुरा लेंगे। हमें क्या पता था कि ये वोट चुरा रहे थे। ये वोट भारत के लोकतंत्र का आधार है। ये वोट आपका सबसे कीमती अधिकार है, इसे चोरी होने मत दीजिए।' 'इन्होंने आपके रोजगार की चोरी की है, बड़ी-बड़ी कंपनियों की चोरी करके दोस्तों को दे दिया है। हर स्तर पर चोरी हो रही है। वोट आपकी पहचान है, आपकी नागरिकता का आधार है। ये चोरी हुई, तो आपकी पहचान खत्म हो जाएगी।' 'कल को आपदा आ गई, बाढ़ आ गई, तो आपको मुआवजा नहीं मिल पाएगा, आपकी पहचान नहीं हो पाएगी। आप अपने अधिकार की चोरी मत होने दीजिए।' राहुल बोले- समझिए शाह ने क्यों कहा हमारी सरकार 40-50 साल रहेगी राहुल गांधी ने कहा- 'अमित शाह ने कहा कि BJP की सरकार 40-50 साल तक रहेगी। पहले ये बयान अजीब लगा, अमित शाह को कैसे पता कि 40-50 साल तक सरकार चलेगी।' 'अब सच्चाई सामने आ गई है। अमित शाह ऐसा इसलिए कह पा रहे थे, क्योंकि ये लोग 'वोट चोरी' करते हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि 'आप यात्रा में आओ। बच्चा-बच्चा कह रहा है मोदी वोट चोर है। बच्चे मेरे कान में आकर कहते हैं, लेकिन मीडिया को बात समझ नहीं आती है।' राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 'मीडिया हाउस में बड़े पदों पर दलित क्यों नहीं हैं।' मंगलवार को यात्रा सुपौल, मधुबनी होते हुए दरभंगा पहुंची है। रात में काफिला यही रुकेगा। बुधवार को यहीं से 11वें दिन की यात्रा शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा की कुछ तस्वीरें... ये भी पढ़ें भारत जोड़ो से कितनी अलग बिहार की वोटर अधिकार यात्रा:पहले दो दिन पैदल नहीं, गाड़ी से चले राहुल; लोग बोले- वोट कटा, तो आए बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more