राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा':दरभंगा में 30Km की दूरी तय करेंगे, तमिलनाडु CM स्टालिन भी जुड़ेंगे; शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगा काफिला
6 hours ago

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा के जीवछ घाट से शुरू हो गई है। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। दरभंगा में यात्रा के दौरान तमिलनाडु CM एमके स्टालिन भी शामिल होंगे। वे दरभंगा शाही दरबार के पास से जुड़ेंगे। सपा सांसद अखिलेश यादव के भी यात्रा में शामिल होने की चर्चा है। राहुल, प्रियंका के साथ बिहार विधानसभा में माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला, VIP चीफ मुकेश सहनी भी रहेंगे। दरभंगा में करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वे शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर के गायघाट पहुंचेंगे। यहां की 4 सीटों से होकर गायघाट, बोचहां, मीनापुर, औराई , विधायक से यात्रा गुजरेगी। इसके अलावा नगर विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी इस यात्रा से प्रभावित होगा। नगर सीट कांग्रेस के कब्जे में है। यहां से विजेंद्र चौधरी विधायक हैं। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... राजबल्लभ जेल से बाहर, क्या नवादा में तेजस्वी-राहुल मुश्किल में:पत्नी विभा देवी PM मोदी के मंच पर, 33 साल बाद लालू को मिलेगी टक्कर --------------------------------- वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुज जाइए...
Click here to
Read more