Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    राहुल पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से मिले:पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरा दौरा; अप्रैल में श्रीनगर में घायलों से मिले थे

    2 months ago

    14

    0

    राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे हैं। वे यहां पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की, उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। राहुल ने कहा कि सब जल्दी ठीक हो जाएगा। आपको इस हालात से बाहर आने के लिए खूब पढ़ाई करनी होगी और दोस्त बनाने होंगे। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह राहुल का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे। यहां उन्होंने CM उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा और घायलों से मुलाकात की थी। पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हुए थे। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने 6-7 मई 2025 की रात को कार्रवाई की थी। इसमें पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 100 आतंकी मारे गए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने क्रॉस-बॉर्डर शेलिंग की थी। पाकिस्तान की गोलाबारी, मिसाइलों और ड्रोन हमलों में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। राहुल गांधी इन्हीं लोगों के परिवारों से मिल सकते हैं। 25 अप्रैल के दौरे की 2 तस्वीरें... TMC के 5 सांसद 3 दिन कश्मीर में रहे राहुल गांधी से पहले तृणमूल कांग्रेस के 5 सदस्य सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष, मोहम्मद नदीमुल हक, पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुनिया और पूर्व सांसद ममता ठाकुर 3 दिन से पुंछ-राजौरी के दौरे पर रहे। यहां वे पाकिस्तानी गोलाबारी प्रभावित इलाकों में गए और घायलों-मृतकों के परिवारों से मिले। सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम प्यार का संदेश वापस ले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री संपर्क में रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे। हमने जिन परिवारों से मुलाकात की है, उनसे कहा है कि हम संसद में उनकी पीड़ा को उठाएंगे। सीएम उमर अब्दुल्ला ने TMC के सदस्यों के विजिट के बाद कहा, "मैं इस पहल के लिए टीएमसी का आभारी हूं। उनके पांच सदस्य यहां आए और सड़क मार्ग से दौरा किया। वे पुंछ गए और अब वे राजौरी में हैं। इसके बाद वे जम्मू जाएंगे। यह अच्छी बात है कि वे यहां आए और लोगों की बात सुन रहे हैं। और हमें लगता है कि ऐसे मुश्किल समय में कुछ लोग हमारे साथ खड़े हैं।" राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर राहुल के विदेश मंत्री जयशंकर से 3 सवाल- बोले- भारत की विदेश नीति ध्वस्त 23 मई को राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से 3 सवाल पूछे। राहुल ने X पर लिखा- क्या JJ (जयशंकर जी) बताएंगे... भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है। पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया। ट्रम्प से भारत और पाकिस्तान के बीच “मध्यस्थता” करने के लिए किसने कहा। पढ़ें पूरी खबर... राहुल ने PM मोदी से पूछा था- आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? 22 मई को राहुल गांधी ने पीएम मोदी से 3 सवाल किए थे। जो आतंकवाद, पाकिस्तान के बयान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावे पर थे। राहुल ने अपनी X पोस्ट में पूछे सवालों के साथ पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की वीडियो क्लिप भी अपनी जोड़ी थी। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    If your partner has depression, anxiety you could ‘catch’ it by kissing them, says new study
    Next Article
    खंडवा में 6 महिलाओं की कब्र के साथ छेड़छाड़:परिजन बोले-कमर के निचले हिस्से तक मिट्‌टी हटी थी; शवों के साथ कुछ तो गलत हुआ

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment