रोहतक सुसाइड केस, कॉन्स्टेबल ने प्रेमिका से पल्ला झाड़ा:बोला- दिव्या बार गर्ल, एक कॉल पर 450KM दूर आती थी; इनका VIDEO देख पति ने खुदकुशी की थी
2 days ago

हरियाणा के रोहतक के मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी पत्नी दिव्या के महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक को भी पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। रोहतक पुलिस ने उससे फोन पर बात की है। इसमें दीपक ने पूरे केस से पल्ला झाड़ते हुए पूरा ठीकरा दिव्या पर ही फोड़ दिया है। रोहतक पुलिस के मुताबिक, दीपक ने फोन पर कहा है कि दिव्या बार गर्ल है, जिसे रुपए देकर वह होटल में बुलाता था। इससे ज्यादा उसका दिव्या के साथ कोई संबंध नहीं है। मगन के सुसाइड केस से भी उसका कोई ताल्लुक नहीं है। बता दें कि गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून 2025 को वीडियो बनाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वीडियो में उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो सामने आने के बाद ही परिजनों की शिकायत पर थाना बहू अकबरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर सुनारिया जेल भेज दिया था, जबकि दीपक की रोहतक कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। अब उसने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई हुई है। रोहतक पुलिस का कहना है कि दीपक के बयान दर्ज कर लिए गए है। पुलिस की ओर से अब 4 सितंबर को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा। रोहतक पुलिस से कॉन्स्टेबल दीपक ने ये बातें कही... मेरा दिव्या से कोई संबंध नहीं, वह बार गर्ल
थाना बहु अकबरपुर के जांच अधिकारी ASI संजय कुमार के मुताबिक, मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी दीपक की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है, लेकिन उसे जांच में शामिल करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। उसने अपने बयान में कहा है कि दिव्या एक बार गर्ल है, जिसे वह पैसे देकर होटल में बुलाता था। उसका दिव्या से कोई संबंध नहीं है। 450 किलोमीटर दूर रहती, एक कॉल पर आती थी
जांच अधिकारी के मुताबिक, दीपक ने आगे बयान दिया कि दिव्या उसके ठिकाने से करीब 450 किलोमीटर दूर रहती थी। जिस दिन दिव्या को बुलाना होता था, उस दिन फोन करके बुला लेता था। वह एक कॉल पर आ जाती थी। इससे ज्यादा दिव्या के साथ उसका कोई संबंध नहीं है। अधिकारी ने आगे बताया कि दीपक के मामले में 4 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई है, जिसमें दीपक के बयान के आधार पर जवाब तैयार करवाया जा रहा है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिव्या और दीपक के 2 वीडियो सामने आए थे... 1. पहला वीडियो पति को दिव्या के मोबाइल से मिला
पत्नी दिव्या के दो नए वीडियो सामने आए थे, जिन्हें फोन से रिकॉर्ड किया गया था। परिजनों के अनुसार, ये वीडियो मगन ने ही दिव्या के फोन से रिकॉर्ड किए। इनमें से एक वीडियो में दिख रहा है कि दिव्या अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ शीशे के सामने खड़ी है और इंस्टाग्राम रील शूट कर रही है। दिव्या अंडरगार्मेंट्स में हैं। जबकि, उसका बॉयफ्रेंड दीपक भी अर्धनग्न है। रील के बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना चल रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में गाने के साथ दिव्या गुनगुना रही है और उसका बॉयफ्रेंड उसको पीछे से बाहों में भरकर कभी गर्दन पर तो कभी कंधे पर चूम रहा है। 2. दूसरे वीडियो में कर रहे अश्लील हरकत
वहीं, दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि दिव्या के फोन को दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया जा रहा है। रिकॉर्ड करने वाला पहले दिव्या के फोन को फ्लिप कर दिखाता है। इसके बाद दिव्या के फोन में वीडियो प्ले करता है। इस वीडियो में भी दिव्या और उसका बॉयफ्रेंड दीपक अर्धनग्न हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दीपक ने दिव्या को पीछे से बाहों में भर रखा है। जबकि, दिव्या हाथ में फोन लेकर वीडियो शूट कर रही है। फिर दिव्या और उसका बॉयफ्रेंड अश्लील हरकतें कर रहे हैं। मगन के परिवार का आरोप है कि मगन ने ही दिव्या के फोन से ये वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसमें दिव्या और दीपक अर्धनग्न हालत में रील शूट कर रहे हैं। जांच अधिकारी बोले- हाईकोर्ट में देंगे जवाब
जांच अधिकारी ASI संजय कुमार ने बताया कि मगन सुहाग सुसाइड केस में दिव्या को जेल भेजा जा चुका है। वहीं आरोपी दीपक से पूछताछ हो चुकी है। उसके बयान के आधार पर जवाब हाईकोर्ट में 4 सितंबर को पेश किया जाएगा। मगन को आरोपी दीपक की तरफ से धमकी देने जैसी कोई बात अभी सामने नहीं है। ------------------- ये खबर भी पढ़ें :- वह VIDEO, जिसे देख रोहतक में पति ने सुसाइड किया:हिसार की पत्नी ने भेजा था; इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड उसका अश्लील डांस रिकॉर्ड कर रहा हरियाणा के रोहतक में हिसार की रहने वाली पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड से तंग आकर पति मगन उर्फ अजय ने जिस वीडियो के बाद सुसाइड किया, वह अब सामने आया है। इस वीडियो में दिव्या डांस कर रही है और बॉयफ्रेंड उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान ही दोनों अश्लील हरकतें भी करते नजर आ रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more