राधिका हत्याकांड की द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने की निंदा:चरखी दादरी में बोले- बेटियों को फ्री हैंड छोड़े, प्यार से समझाएं
3 weeks ago

चरखी दादरी में द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त महावीर फोगाट ने इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खिलाड़ी राधिका के पिता द्वारा द्वारा उसे शूट करने के मामले को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बेटियों को फ्री हैंड छोड़े और यदि वे रास्ते से भटक भी जाती हैं तो उन्हें प्यार से समझाए। घटना को बताया निंदनीय
कुश्ती में नाम कमाने वाली गीता, बबीता, संगीता और रितू फोगाट के पिता और ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने मीडिया के समक्ष कहा कि इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या निंदनीय अपराध है। पिता ने जो बेटी के साथ किया वो बेहद गलत है। यदि कोई परेशानी थी तो माता-पिता को बेटी समझाना चाहिए था। बेटियों को मान सम्मान दें परिजन : महावीर उन्होंने कहा कि, परिजन बेटियों को बेटों की तरह पूरा मान-सम्मान दें। कहा कि उसने अपनी बेटियों को फ्री हैंड छोड़ दिया था। जिसके चलते उन्होंने कुश्ती में प्रतिभा दिखाई और करियर बनाया। हमने बेटों की तरह बेटियों को आजादी दी जिससे समाज में इज्जत भी मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। माता-पिता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।
Click here to
Read more