राव V/s राव के बीच BJP पार्षदों का नेपाल टूर:शिकोहपुर के साथ मशहूर डैडी'ज रेस्टोरेंट से दिखे, मानेसर MC में दोनों दिग्गजों की सियासत में फंसे
2 days ago

हरियाणा में गुरुग्राम की मानेसर नगर निगम में 5 अगस्त को होने वाले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की सियासी खींचतान के चलते भाजपा ने पाला बदलने के डर से 12 पार्षदों को नेपाल भेज दिया। अब वहां से पार्षदों की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में सभी पार्षद नेपाल के मशहूर ब्रांड डैडी'ज किचन रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकलते दिख रहे हैं। इसी के साथ नेपाल भेजे गए पार्षदों के नामों का भी खुलासा हो गया है। ये पार्षद पार्टी के भरोसेमंद नेता देवेंद्र सिंह शिकोहपुर के साथ भेजे गए हैं, जिनके सभी पार्षदों से अच्छे संबंध हैं। भाजपा की योजना के मुताबिक, ये सभी पार्षद 5 अगस्त को सीधे मानेसर कॉन्फ्रेंस हॉल में लाए जाएंगे, जहां चुनाव होना है। बीच में कोई संपर्क न हो, इसलिए उन्हें रास्ते में कहीं भी रुकने नहीं दिया जाएगा। वापसी के लिए टिकट पहले ही बुक कर दिए गए हैं। चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग की तैयारी है। ये 12 पार्षद नेपाल भेजे गए... निर्दलीय पार्षदों का भी साथ जुटाने की प्लानिंग
मानेसर नगर निगम में दबदबा बनाने के लिए भाजपा की पूरी प्लानिंग है। सूत्रों के मुताबिक, 2 और पार्षद भाजपा से जुड़ने को तैयार हैं। शनिवार को शिकोहपुर गांव में पंचायत के बाद भाजपा उन्हें भी अपने खेमे में लाने की कोशिश में जुटी है। भाजपा को डर है कि कहीं वोटिंग के वक्त कोई पार्षद क्रॉस वोटिंग न कर दे, इसलिए वह हर पहलू पर तैयारी कर रही है। यही वजह है कि भाजपा ने एक प्लान यह भी रखा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर में से किसी एक पद पर निर्दलीय पार्षद को मौका दे सकती है। शिकोहपुर की पंचायत बेनतीजा
इसी बीच शनिवार सुबह शिकोहपुर गांव में पंचायत हुई, जिसमें कई पार्षदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंचायत में लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले डॉ. इंद्रजीत कौर को मेयर बनाने में साथ दिया था, ऐसे में अब उन्हें बीच रास्ते में छोड़ना ठीक नहीं होगा। इस बारे में कौन क्या बोला... राव इंद्रजीत के समर्थकों को झटका देने का प्लान
राजनीति के जानकारों का मानना है कि भाजपा की इस प्लानिंग के पीछे केंद्रीय राज्यमंत्री गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत के समर्थकों को झटका देने की कोशिश है। पार्षदों को शहर से बाहर भेजने के पीछे भाजपा और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के कट्टर समर्थक हैं। उनके एक करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात को स्वीकारा है। हालांकि, इस मामले में कोई खुलकर कुछ नहीं कह रहा है। क्योंकि, मेयर चुनाव में भाजपा को नुकसान हो चुका है। यहां से निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत कौर मेयर चुनी गई हैं, जो खुद को राव इंद्रजीत का समर्थक बताती रही हैं। यह न केवल राव नरबीर सिंह, बल्कि भाजपा के लिए भी एक तगड़ा झटका था। क्योंकि, मानेसर पर भाजपा का पूरा फोकस था और मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक ने रैली की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 5 अगस्त को चुनाव की तारीख घोषित
दरअसल, शुक्रवार शाम को मानेसर नगर निगम के कमिश्नर आयुष सिन्हा द्वारा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया। ऑर्डर जारी करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर का चुनाव 5 अगस्त, 2025 को नगर निगम मानेसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तावित है। इस संबंध में 2 एवं 3 अगस्त को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और निरीक्षण किया जा सकता है। चुनाव प्रक्रिया के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने तक समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया जाता है कि वे पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। आदेशों का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला...
Click here to
Read more