स्कूल भर्ती घोटाले में TMC विधायक गिरफ्तार:ED पकड़ने पहुंची तो दीवार कूदकर भागने की कोशिश की, मोबाइल भी नाले में फेंका
4 hours ago

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े एक केस में TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। ED ने मुर्शिदाबाद के बुरवान से विधायक साहा को छापेमारी के दौरान अरेस्ट किया। साहा को ED की रेड की खबर पहले ही लग गई थी, इसलिए जब टीम उनके घर पहुंची तो वे दीवार फांदकर भागने लगे। इस दौरान साहा ने मोबाइल फोन भी नाले में फेंक दिया, जिसे ED ने बरामद कर लिया है। ED की तरफ से दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग केस में TMC विधायक साहा, उनके रिश्तेदार और सहयोगी आरोपी हैं। साहा को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत की मांगी जाएगी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में साहा की पत्नी से भी हुई पूछताछ स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े बीरभूम के एक व्यक्ति ने पैसों की लेन-देन की सूचना मिलने के बाद साहा के परिसरों की तलाशी ली। ED की टीम ने बीरभूम के उस व्यक्ति के साथ साहा के घर पर छापा मारा। इससे पहले, ED ने साहा की पत्नी से भी पूछताछ की थी। साहा को CBI ने भी 2023 में इसी घोटाले से जुड़े आरोप में गिरफ्तार किया था और बाद में रिहा कर दिया गया था। यह मामला CBI की उस FIR से उठा, जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने 9वीं से 12वीं के सहायक शिक्षकों और प्राइमरी टीचर्स की भर्ती में अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया था।
Click here to
Read more