Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    संकट मोचन मंदिर महंत के 3 कर्मचारियों का एनकाउंटर:पैर में गोली लगी, 3 को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा; महंत के घर चोरी की थी

    2 months ago

    11

    0

    वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। एक आरोपी फरार हो गया। सभी बदमाश संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास के कर्मचारी हैं। मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि महंत के घर चोरी करने वाले बदमाश रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर में माल का बंटवारा कर रहे हैं। टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस, करोड़ों के चोरी का माल, नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाशों में 3 बिहार और 3 यूपी के अलग-अलग जिलों के हैं। राम नगर इलाके में शूटआउट की जानकारी के बाद डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी सरवणन टी. मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शूटआउट में शामिल टीम से पूरा घटनाक्रम जाना, घायल बदमाशों से पूछताछ भी की और फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य भी जुटवाए। अब जानिए पूरा घटनाक्रम डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया- पुलिस ने महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के आवास और आसपास लगे करीब 140 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। चोरी से पहले बदमाशों ने घाट पर बैठकर प्लानिंग की थी। इस दौरान तीन कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे दिखे। रात में रामनगर क्षेत्र में बदमाशों के होने की सूचना मिली। मंगलवार रात 1 बजे एसओजी और पुलिस टीम ने कोदोपुर में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपियों राकेश दुबे, विक्की तिवारी और गोलू पटेल के पैर में गोली लग गई, जबकि तीन आरोपी दिलीप, अतुल और शनि को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। एक आरोपी सुरेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस और चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। शेष जेवरात और सामान गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया जाएगा। ये आरोपी गिरफ्तार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की बात संकट मोचन मंदिर के महत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा के घर चोरी की घटना की जानकारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने प्रतिनिधि किशन दीक्षित को उनके घर पर भेजा। वहां किशन दीक्षित ने मोबाइल से महंत की अखिलेश यादव से बात करवाई। अखिलेश ने महंत को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि वह स्वयं अधिकारियों से बात कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। 100 साल पुराने हीरे-माणिक ले गए थे चोर, CCTV में 3 पहचाने गए भेलूपुर तुलसीघाट पर संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से रविवार को दिनदहाड़े करोड़ों के जेवरात की चोरी हुई थी। रविवार सुबह 3 चोर मेन गेट से घर में घुसे। लॉकर और अलमारी तोड़कर 100 साल पुराने हीरे, सोने के गहने और माणिक चुरा ले गए। घटना के वक्त महंत विश्वंभर नाथ मिश्र और उनका परिवार दिल्ली गया था। घर पर 3 नौकर थे, तीनों अपने-अपने कमरों में थे। सोमवार दोपहर को जब एक नौकर घर में झाड़ू लगाने गया तो घटना के बारे में पता चला। प्रोफेसर को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। महंत आनन-फानन में घर पहुंचे। देखा तो अलमारी में रखे करोड़ों के पुश्तैनी जेवरात और 3 लाख रुपए गायब थे। महंत के PRO ने भेलूपुर चौकी में मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने को CCTV कैमरे से चोर दिखाई दिए। तीन चोरों को आईडेंटिफाई किया गया, जो महंत आवास के कर्मचारी थे। हालांकि वारदात के बाद शामिल बदमाश अंडरग्राउंड थे। सर्विलांस और एसओजी को भी लगाया गया था, इसके अलावा आसपास के कई थाने भी शामिल किए गए थे। पत्नी को लेकर दिल्ली गए थे महंत महंत के पीआरओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया- महंत विश्वंभर नाथ मिश्र का घर तुलसीघाट पर है। घर में तीन नौकर हैं। घटना के वक्त महंत अपनी पत्नी आभा का इलाज कराने के लिए मेदांता हॉस्पिटल, दिल्ली गए थे। प्रो. मिश्र सोमवार को दिल्ली से काशी लौट रहे थे। दोपहर 12 बजे रास्ते में उनकी पत्नी आभा मिश्र का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुलसीघाट से सूरज ने फोन कर बताया है कि घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है। दोपहर लगभग एक बजे महंत घर पहुंचे तो कमरे की कुंडी टूटी मिली, अलमारी खुली थी। अलमारी में रखे करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण और तीन लाख रुपए नकद गायब थे। चोरी हुआ पैसा मंदिर के चढ़ावे का था। इसके अलावा महंत की तीन पीढ़ियों के खानदानी गहने भी गायब थे। घर के नौकरों पर महंत ने जताया था शक पुलिस का कहना है कि जिस तरह से चोर आए और आराम से सारा सामान समेटकर झोला लेकर चले गए, उससे घटना में किसी जानकार के शामिल होने का संदेह है। घर में लगे CCTV को चेक किया गया। इसमें तीन लोग झोला लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। उनमें से एक पुराना नौकर भी है, जिसे चार साल पहले चोरी के कारण निकाल दिया गया था। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी मंगलवार की शाम महंत आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने महंत वीके मिश्रा से पूरी वारदात की जानकारी ली, उनसे इस पर गहन पड़ताल की थी। इसके बाद अधीनस्थों को 24 घंटे में खुलासे का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद 4 टीमें बनाई गई थीं। 2010 में चोरी हुई थी तुलसीदास रचित पांडुलिपि 2010 में तुलसीघाट से तुलसी दास द्वारा लिखित पांडुलिपि चोरी हुई थी। चोरी गए पांडुलिपि को पुलिस ने बरामद कर लिया था। कुछ दिन पहले भी आवास के ऊपर कमरे में एक बक्सा में बंद ताला तोड़कर चोरी हुई थी, लेकिन कोई सामान न जाने से पुलिस से शिकायत नहीं की गई थी। ................. ये खबर भी पढ़ें... वर्दी की चाहत में IPS बने मानुष पारीक:अपने ही इंस्पेक्टर को रिश्वत केस में पकड़ा, बरेली में साइको किलर को जेल भेजा IPS मानुष पारीक यूपी पुलिस फोर्स में वह अफसर हैं, जिन्होंने 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश में कई चर्चित केस सॉल्व किए। बरेली में भ्रष्टाचार की शिकायत पर अपने ही इंस्पेक्टर के कमरे में छापा मारा। बरेली में ही साइको किलर पकड़ा, जो महिलाओं की हत्या करता था। पढ़िए पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    नेशनल हेराल्ड केस- राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई:राहुल और सोनिया हैं मुख्य आरोपी; ED ने कोर्ट को बताया- इनके खिलाफ केस बनता है
    Next Article
    संजौली मस्जिद तोड़ने के आदेशों को चुनौती:सेशन-कोर्ट पहुंचा वक्फ बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने भी कैविएट फाइल की, 23 मई को सुनवाई

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment