Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा:एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा; बेहोश हुए स्टॉफ को लातों से मारता रहा

    2 days ago

    3

    0

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर सेना के एक अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। दूसरे का जबड़ा टूट गया। तीसरे के नाक से खून निकलने लगा। वहीं चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया, उसके बावजूद आरोपी लातें मारता रहा। यह घटना 26 जुलाई की है। मामला अब सामने आया है। एयरलाइन की तरफ से भी बयान जारी करके आरोपी सैन्य अधिकारी को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। वहीं सेना ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। मारपीट की 3 तस्वीरें... अब जानिए क्या है पूरा मामला 26 जुलाई को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक पैसेंजर, जो सेना का अधिकारी बताया जा रहा है, उसने चार स्टॉफ पर जानलेवा हमला कर दिया। एयरलाइन के मुताबिक, आरोपी अधिकारी दो केबिन बैगेज ले जा रहा था, जिनका कुल वजन 16 किलो था। यह 7 किलो की सीमा से दोगुना था। स्पाइसजेट के स्टॉफ ने पैसेंजर को बताया कि आपका लगेज तय मानकों से ज्यादा है। इसलिए आपको अतिरिक्त पेमेंट करना होगा। आरोपी अधिकारी ने एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद वह बोर्डिंग प्रोसेस पूरी किए बिना ही जबर्दस्ती एयरोब्रिज में घुस गया। यह सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। लाइन में रखे जाने वाले स्टैंड से हमला किया जब स्टॉफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने पीटना शुरू कर दिया। बगल में रखे एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसे भी मारे। कुछ के जबड़े में भी चोट आई। स्पाइसजेट का एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन यात्री बेहोश कर्मचारी को लात मारता रहा। बेहोश हुए कर्मचारी की मदद के लिए नीचे झुकते समय एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी लेटर भेजा गया एयरलाइन ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज की गई है। नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है। एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... इंडिगो फ्लाइट में जिस युवक को थप्पड़ पड़ा, वो लापता: परिवार बोला- उसका फोन भी बंद इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट 6E-2387 में पैनिक अटैक आने पर जिस शख्स को उसके साथी यात्री ने चांटा मारा था, अब वो शख्स लापता है। मुंबई के होटल में काम करने वाला हुसैन अहमद मजूमदार (32) कोलकाता आ रहा था। उसका परिवार असम के सिलचर में रहता है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    प्रज्वल की अब नई पहचान कैदी नंबर 15528:पूर्व PM देवगौड़ा के पोते रेवन्ना को नौकरानी से रेप मामले में मिली है उम्रकैद की सजा
    Next Article
    Dubai Metro issues warning: Avoid these costly mistakes or face fines up to AED 2,000

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment