Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सोनम इंदौर के जिस फ्लैट में रुकी,वहां से बैग गायब:बिल्डिंग को ठेके पर लेने वाला कॉन्ट्रैक्टर हिरासत में; सबूत छिपाने का आरोप

    1 month ago

    12

    0

    इंदौर के देवास नाका स्थित हीराबाग कॉलोनी में लोकेंद्र सिंह तोमर से बिल्डिंग ठेके पर लेकर किराए पर चलाने वाले शिलाम जेम्स को शिलॉन्ग पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया है। उस पर साक्ष्य छिपाने का आरोप है। पुलिस को जांच में पता चला कि जी-1 फ्लैट, जहां सोनम रुकी थी, वहां से एक बैग गायब किया गया है। इस बैग में करीब 5 लाख रुपए नकद और एक पिस्टल थी, जो सिकलीगरों से खरीदी गई थी। शनिवार को शिलाम को मेडिकल जांच के लिए एमवाय अस्पताल भी ले जाया गया। दो दिन से पूछताछ टाल रहा था शिलाम शिलॉन्ग पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल ने पूछताछ में कबूला था कि उन्होंने राजा की हत्या की योजना बनाई थी। इसके लिए फ्लैट में एक बैग में 5 लाख रुपए और एक पिस्टल रखी गई थी। पुलिस को आशंका है कि फ्लैट की दूसरी चाबी से ताला खोलकर शिलाम जेम्स वह बैग अपने साथ ले गया। शिलॉन्ग पुलिस और क्राइम ब्रांच दो दिन से शिलाम को पूछताछ के लिए बुला रही थी, लेकिन वह नहीं पहुंचा। शनिवार को उसकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने देवास नाका क्षेत्र से उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए साथ ले गई। ऑनलाइन ऑटो बुक किया, बैग भिजवाया जांच के दौरान शिलॉन्ग पुलिस को पता चला कि नंदबाग निवासी ऑटो चालक सुनील उछावने का रिक्शा विशाल ने 31 मई को ऑनलाइन बुक किया था। विशाल ने एक बैग ऑटो में रखवाया और उसे हीराबाग पहुंचाने के लिए कहा। करीब एक घंटे बाद ऑटो पहुंचा तो एक युवक ने पैसे देकर वह बैग ले लिया। बाद में जब पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, तो बैग वहां नहीं मिला। वहीं, सीसीटीवी फुटेज देखने पर शिलाम अपनी कार में बैग ले जाता नजर आया। अशोकनगर के गार्ड की तलाश, मदद का आरोप शिलॉन्ग पुलिस को जानकारी मिली है कि अशोकनगर के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने भी विशाल और उसके साथियों की मदद की थी। रविवार को पुलिस की टीम वहां पहुंच सकती है। यह व्यक्ति पहले इसी बिल्डिंग में गार्ड था। ये खबरें भी पढ़ें... जिस फ्लैट में रुकी सोनम, उसका मालिक सामने आया ​​ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी इंदौर आई थी। वह यहां 26 मई से 7 जून तक रुकी थी। इस दौरान वह 26 से 29 मई तक स्कीम 114 में एक होटल में ठहरी थी। 30 मई से 7 जून तक इसी इलाके की एक बिल्डिंग में फ्लैट में रुकी। यह बिल्डिंग ग्वालियर निवासी लोकेंद्र सिंह तोमर की है। पूरी खबर पढ़ें... सोनम को यूपी ले गए ड्राइवर से पूछताछ इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम जिस टैक्सी से इंदौर से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची थी, उसके ड्राइवर तक पुलिस पहुंच गई है। शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को टैक्सी ड्राइवर से एक घंटे तक पूछताछ की है। पूरी खबर पढ़ें...​​​​​
    Click here to Read more
    Prev Article
    Man who 'lost 35 kg naturally at home' shares top 7 high-protein south Indian breakfast recipes: Oats pongal, ragi dosa
    Next Article
    US hits Iran’s nuclear facilities: White House shares images of Donald Trump inside Situation Room; see pics

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment