शाह पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे:थरूर ने कोलंबिया सरकार से कहा- आपने पाकिस्तान में हुई मौतों पर दुख जताया, ये निराशाजनक
2 months ago

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे। साथ ही खानेतर में BSF कैंप में जवानों से भी मुलाकात करेंगे। शाह दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। गृह मंत्री गुरुवार शाम जम्मू पहुंचे थे। शाह ने कल देर रात राजभवन में हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की। ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को जानकारी दे रहे डेलिगेशन में शामिल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना की है। थरूर ने शुक्रवार को कोलंबिया के बोगोटा में कहा कि कोलंबियाई सरकार ने भारत के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हुई जानमाल की नुकसान पर दुख जताया। भारत इससे निराश है। थरूर ने कहा- भारत ने सेल्फ-डिफेंस में हमला किया था। जैसे कोलंबिया ने कई आतंकवादी हमलों को झेला है, वैसे ही हमने भारत में भी लगभग चार दशकों तक हमलों को झेला है। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more