Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    शिमला के रिज पर भिड़े टूरिस्ट:दोनों ओर से चले लात-घूंसे; स्थानीय लोगों और पुलिस ने छुड़वाया, वायरल हो रही VIDEO

    1 month ago

    6

    0

    शिमला के रिज पर शनिवार की दोपहर बाद कुछ टूरिस्टों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह मारपीट में तब्दील हो गई। कुछ देर के लिए दोनों ओर से लात घूंसे चले। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया। तब तक दो पुलिस जवान भी वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों को शांत करवाया गया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, क्योंकि दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल पर इस तरह के लड़ाई-झगड़े कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। इसे लेकर जब सदर थाना में बात की गई तो पुलिस ने बताया गया कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। कुल्लू में हरियाणा के टूरिस्ट ने होमगार्ड जवान से की थी धक्का-मुक्की हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर इस तरह की मारपीट आम हो गई है। 11 जून की रात को हरियाणा के टूरिस्ट ने कुल्लू में साडा बैरियर पर वहां तैनात होमगार्ड कर्मी से धक्का मुक्की और खुद बैरिकेड हटाया था। उन्होंने बिना बूम बैरियर उठाए अपनी गाड़ी भी आगे निकाल दी थी। यही नहीं उसने गन तक कर्मचारी पर तान दी थी। यह सारा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। हालांकि इस मामले में क्रॉस एफआईआर हुई है। टूरिस्ट ने खुद को पुलिस जवान बताते हुए उनके काम में बाधा डालने का आरोप होमगार्ड जवान पर लगाया है और कहा कि वह ऑन ड्यूटी था। उन्हें एक घंटे तक रोका गया। पंचकूला के टूरिस्ट ने अपने चचेरे भाई का किया मर्डर शिमला के एक निजी होटल में गुरुवार की रात को पंचकूला के एक टूरिस्ट ने चंडीगढ़ के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया। अर्जन नाम के आरोपी ने आकाश का बीयर की बोतल के कांच से गला रेतकर मर्डर कर दिया था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Shooting WC: India's Borse, Babuta stun Olympic champions; clinch gold in 10m air rifle mixed team event
    Next Article
    Minnesota lawmakers John Hoffman, Melissa Hortman shot by fake cop; statewide manhunt underway

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment