शिमला में स्कूली बच्चों का किडनैपर इंजीनियर निकला:कई बिजनेस किए, सभी फेल; बच्चों को भोजन कराया; हथियार दिखाकर अगवा किया, कैलिफोर्निया कनेक्शन नहीं
17 hours ago

हिमाचल की राजधानी शिमला के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों बच्चों को गाड़ी में लिफ्ट देने का झांसा देकर किडनैप किया गया। पुलिस के मुताबिक, किडनैपर की गाड़ी में लोडेड गन और चाकू था, जिससे उसने बच्चों को डराया भी था। आरोपी सुमित सूद ने शेयर मार्केट में लाखों रुपए डूबने के बाद कर्ज चुकाने के लिए फिरौती की योजना बनाई थी। पुलिस ने CCTV, फोन रिकॉर्ड और वर्चुअल नंबर की मदद से आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर तीनों बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। तीनों बच्चे छठी क्लास के स्टूडेंट हैं। इनमें अंगद हरियाणा के करनाल, हितेंद्र पंजाब के मोहाली और विदांश हिमाचल के कुल्लू का रहने वाला है। अंगद के चाचा हरियाणा कांग्रेस के नेता हैं। वह अभी पार्षद भी हैं। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए ऐसे पकड़ में आया आरोपी आरोपी की गाड़ी में हथियार भी थे पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास गन, छुरी के अलावा ग्लब्स, रस्सी, आदि मौजूद थे। आरोपी सुमित अच्छे परिवार से संबंध रखता है। इसके माता-पिता दोनों रिटायर टीचर बताए जा रहे हैं। आरोपी का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं मिला है। उसने भी इंजीनियरिंग कर रखी है। आरोपी खुद भी BCS से ही पढ़ा सुमित सूद खुद भी BCS स्कूल से पढ़ा हुआ बताया जा रहा है। इसलिए, उसे इस स्कूल के बच्चों की मूवमेंट की जानकारी थी। आरोपी विवाहित है और 2 बच्चे हैं। एक पांचवीं और दूसरा 10वीं कक्षा में पढ़ता है। माता कोटखाई के डीएवी से प्रिंसिपल रिटायर हैं। सुमित की पत्नी ऑनलाइन बेकरी चलाती है। CM बोले- BCS से किडनैप बच्चे स्कूल से हैंडओवर किया CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, बीसीएस स्कूल से किडनैप तीनों बच्चे सेफ है। अब उन्हें स्कूल को हेंडओवर कर दिया गया है। पुलिस की मुस्तैदी से तीनों बच्चों का पता लगा है। वह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। रौनक ने किडनैपर को पकड़ाने में मदद की शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज बच्चों की किडनैप में इस्तेमाल गाड़ी की पहचान करने वाले कोटखाई के रौनक को सचिवालय में शॉल व टॉपी पहनाकर सम्मानित किया। दरअसल, रौनक ने ही पुलिस को आरोपी सुमित सूद की गाड़ी की पहचान की, क्योंकि गाड़ी में नंबर फर्जी था। रौनक की गाइड के बाद पुलिस आसानी से गाड़ी की पहचान कर पाई। रौनक ट्रांसपोर्टर है। उन्होंने बताया, गाड़ी में चॉकलेट के रैपर व चिप्स के खाली पैकेट भी थे। वहां से भी शक पुख्ता हुआ। आरोपी ने बच्चों को खानी भी खिलाया: SP SP शिमला संजीव गांधी ने बताया, कैलिफोर्निया से कोई फोन नहीं आया। आरोपी सुमित सूद ही कैलिफोर्निया का नंबर इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने बताया, आरोपी ने बच्चों को डराया व धमकाया। इससे बच्चे भयभीत होकर गाड़ी में बैठ गए। आरोपी के परिजन घर पर नहीं थे। वह शिमला आए हुए थे, इसलिए वह बच्चों को अगवा कर अपने घर ले गया। उन्होंने बताया, आरोपी ने इन बच्चों को खाना भी खिलाया। सात-आठ दिन से बच्चों को किडनैप करने की प्लानिंग कर रहा था। उन्होंने बताया, इस केस की जांच कठिन थी, क्योंकि कई बच्चे बता रहे थे कि उन्होंने लापता तीनों स्टूडेंट को यहां देखा, वहां देखा, मॉल रोड पर देखा, जबकि बच्चे स्कूल के गेट के पास से ही उठा दिए गए थे। इससे जांच मुश्किल हो रही थी। --------------- शिमला में बच्चों की किडनैपिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... शिमला से कैसे किडनैप हुए बच्चे, किस हाल में रखा:मुंह पर टेप, आंखों पर पट्टी बांधी; हरियाणा के अंगद के चाचा बोले-गनपॉइंट पर फिरौती मांगी हिमाचल के शिमला के नामी बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के जिन 3 बच्चों का अपहरण हुआ था, उनमें करनाल के अंगद समेत तीनों बच्चों के ग्रुप से उठाया गया था। इसके बाद किडनैपर दिल्ली के फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी में उन्हें 60 किमी दूर ले गया। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more