मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई:कनाडा में कैफे पर 2 बार फायरिंग हो चुकी; लॉरेंस गैंग ने धमकी भी दी
2 hours ago

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग से कथित तौर पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। यह फैसला कपिल के कैफे पर दो बार हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद लिया गया। बता दें कि पिछले एक महीने में कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर दो बार फायरिंग हो चुकी है। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कैफे को नुकसान पहुंचा था। पहले हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। जबकि, दूसरे की गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी, जो खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताता है। गोल्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इस हमले की बात भी कबूली थी। इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ज्यादा एक्टिव हुई और कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई गई। यहां जानिए कपिल शर्मा के कैफे पर कब-कब हुए हमले... पहला हमला 10 जुलाई को हुआ : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था। हमलावर ने 10 से 12 राउंड फायरिंग का वीडियो भी बनाया था। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है। दूसरा हमला 7 अगस्त को हुआ : कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर 7 अगस्त को दूसरी बार फायरिंग की थी। फायरिंग के वक्त कैफे बंद था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया था। इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली थी। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। कपिल ने कहा था डरने वाला नहीं हूं
कपिल शर्मा ने दूसरे हमले से 3 दिन पहले ही अपने कैफे पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। कपिल ने आगे लिखा कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे। सलमान खान कनेक्शन भी आया सामने
लॉरेंस गैंग पहले भी अभिनेता सलमान खान को कई बार धमकी दे चुका है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में सलमान नजर आए थे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो जारी कर धमकी दी कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे भी जान से मार दिया जाएगा। कपिल शर्मा के शो और सुरक्षा व्यवस्था
कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ को लेकर चर्चा में हैं, जो नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को स्ट्रीम होता है। धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सेट के आसपास मुंबई पुलिस ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। ----------------------
Click here to
Read more