भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर हाइवे कार एक्सिडेंट, दो पुलिसकर्मियों की मौत; एक घायल
8 hours ago

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर सचिन वर्मा, शुभम और मस्तान सिंह अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी के बाद श्रीनगर से जम्मू वापस जा रहे थे। तभी लासजान क्षेत्र के टेंगन में एक्सिडेंट हुआ। घटना में सचिन वर्मा, शुभम की मौत हुई और मस्तान सिंह घायल हुए। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन का दूसरा दिन; हिजबुल के 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर किश्तवाड़ के डूल इलाके में भारतीय सेना का रविवार को शुरू किया गया एंटी टेरर ऑपरेशन दूसरे दिन में पहुंच गया है। आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। दावा किया गया है कि हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी एक गुफा में छिपे हैं, इन्हें मारने के लिए सेना ने रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी किसी आतंकी के मरने की खबर सामने नहीं आई है। मणिपुर के तीन जिलों से पांच उग्रवादी गिरफ्तार, इन पर जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने का आरोप सुरक्षा बलों ने मणिपुर के बिष्णुपुर, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों से तीन प्रतिबंधित संगठनों के पांच उग्रवादियों को जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित यूएनएलएफ (पंबेई) के एक कार्यकर्ता को शनिवार को बिष्णुपुर के तौबुल मयाई लेईकाई से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि थौदम बॉबी सिंह (50) के पास से एक 303 राइफल, मैगज़ीन, विभिन्न राइफलों की पांच मैगजीन, एक हथगोला, 501 कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए। रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इनमें प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (सिटी मीतेई) के दो उग्रवादी और केसीपी (पीडब्ल्यूजी) तथा केसीपी (इबुंगो नगांगोम समूह) के एक-एक उग्रवादी शामिल हैं। आरजी कर केस की बरसी पर प्रदर्शन को लेकर 2 भाजपा विधायकों पर केस, आरोप अधिकारियों के साथ मारपीट की आरजी कर रेप-मर्डर मामले पहली बरसी के मौके पर शनिवार को हुए नबन्ना अभियान के दौरान हुई हिंसा, पुलिसकर्मियों पर हमले और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने 2 भाजपा विधायकों, एक पार्टी नेता और अन्य के खिलाफ 7 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार, विधायक अशोक दिन्दा, अग्निमित्रा पॉल और पार्टी नेता कौस्तव बागची पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के काम में बाधा डाली, अधिकारियों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी, और ड्रोन फुटेज की जांच हो रही है। पीड़िता की मां के घायल होने की घटना की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एसएसकेएम में इलाज चल रहा है।
Click here to
Read more