बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी स्कॉर्पियो, 3 मृत:निर्माणाधीन मकान में जा घुसी गाड़ी; तीन घायल; अनूपपुर के कोतमा से बेलिया जा रहे थे
4 hours ago

अनूपपुर में स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद पलटी खाते हुए निर्माणाधीन मकान में घुस गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हैं। सभी मृतक बेलिया छोट के रहने वाले हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में हुआ। स्कॉर्पियो सवार अनूपपुर के कोतमा से बेलिया जा रहे थे। ड्राइवर के कंट्रोल खोने की वजह से हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो ड्राइवर के नियंत्रण खो देने की वजह से हादसा हुआ। जिस मकान में स्कॉर्पियो घुसी, वह निर्माणाधीन है। उसमें कोई मौजूद नहीं था। रामनगर टीआई सुमित कौशिक ने कहा- मृतकों में से शुभम अहिरवार (17) और राहुल केवट (21) की पहचान हुई है। आशीष केवट (18) निवासी बेलिया घायल है। देखिए, दो तस्वीरें... मृतकों में दो की पहचान
टीआई कौशिक ने कहा- स्कॉर्पियो सवार लोग कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे। वहीं, बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 43 पर झिरिया टोला के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई। बाइक को टक्कर मार दी, फिर निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...
Click here to
Read more