Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बैंक से 14 करोड़ का सोना, 5 लाख कैश लूटा:जबलपुर में 15 मिनट में वारदात कर भागे हथियारबंद बदमाश; 4 जिलों में अलर्ट

    4 hours ago

    4

    0

    जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर खितौला इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार सुबह 11 बजे बैंक लूट लिया। लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को कट्‌टा दिखाकर धमकाया। फिर 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपए नकद लेकर भाग निकले। लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत साढ़े 14 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी है। पूरे जबलपुर सहित कटनी, मंडला, डिंडोरी पुलिस को अलर्ट किया गया है। जबलपुर पुलिस के मुताबिक, वारदात इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की है। यहां छह युवक तीन बाइकों पर सवार होकर आए। बैंक के बाहर बाइक खड़ी कर एक-एक कर अंदर पहुंचे। कुछ देर बैंक कर्मचारियों की वर्किंग देखते रहे। फिर कट्‌टा निकालकर अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने लगे। वे बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। जब लुटेरे बैंक के बाहर निकल गए, तब अधिकारियों ने खतरे का सायरन बजाया। सुबह 8 से 9 बजे के बीच खोला बैंक अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है। बैंक खुलने का समय सुबह 10.30 बजे हैं, लेकिन त्योहार के कारण पिछले कुछ दिनों से यह सुबह 8 से 9 बजे के बीच खुल रहा है। वारदात के समय सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था। सीसीटीवी में 4 बदमाश नजर आ रहे हैं। हालांकि, बैंक स्टाफ ने पुलिस के सामने बदमाशों की संख्या 6 होने का दावा किया है। अलग-अलग दिशा में भागे बदमाश सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि पुलिस ने बैंक और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि बैंक से बाहर निकलने के बाद लुटेरे अलग-अलग रास्ते भागे हैं। पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जानकारी मिलते ही डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। खितौला, सिहोरा के आसपास पुलिस डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ लुटेरों की तलाश की जा रही है। हेलमेट पहने थे लुटेरे, हाथ में कट्‌टे लिए थे बैंक अधिकारियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वारदात के वक्त मैनेजर समेत 6 स्टाफ मेंबर बैंक में थे। लुटेरे हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे थे, जिससे कि कोई उनका चेहरा पहचान न सके। सभी आरोपी हाथ में कट्टा लिए हुए थे। ये खबर भी पढ़ें... भोपाल के मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लूट की कोशिश भोपाल के भेल गेट नंबर एक के करीब बने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में लूट की कोशिश हुई। आरोपियों ने शटर के दो तालों को काट दिया। इसी के साथ पिछले हिस्से में लगी ग्रिल को काटकर आरोपियों ने अंदर प्रवेश किया। इससे पहले बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के वायर तक काट दिए। सायरन बजने पर लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। इससे पहले ही आरोपी भाग निकले। पढे़ं पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    तिरुवनंतपुरम-दिल्ली एअर इंडिया फ्लाइट की चेन्नई में लैंडिंग:कांग्रेस सांसद बोले- रनवे पर दूसरा प्लेन खड़ा था; DGCA बोला- मलवा होने की आशंका थी
    Next Article
    फतेहपुर में मकबरे पर भगवा लहराया, बवाल-पथराव:हिंदू संगठनों का मंदिर होने का दावा; 6 जिलों से पुलिस अफसर बुलाए गए

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment