महाराष्ट्र में पिकअप खाई में गिरी, 6 महिलाओं की मौत:22 से ज्यादा घायल; सभी श्रद्धालु कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे
2 hours ago

महाराष्ट्र के पुणे के पास खेड़ तालुका में सावन सोमवार पर कुंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप जीप खाई में गिर गई। घटना में 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब घुमावदार घाट पर ड्राइवर ने वाहन से कंट्रोल खो दिया और पिकअप पैठ-कोहिंडे बॉर्डर के नागमोड़ी घाट पर 25-30 फीट गहरी खाई में गिर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के डीसीपी शिवाजी पवार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे से जुड़ी 2 तस्वीरें... पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे पर दुख जताते हुए X पर लिखा- 'महाराष्ट्र के पुणे में हुई एक दुर्घटना में जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।' पिकअप में क्षमता से अधिक श्रद्धालु सवार थे जानकारी के मुताबिक, पिकअप में करीब 30 महिलाएं और बच्चे सवार थे। क्षमता से अधिक श्रद्धालु बैहोने के कारण पिकअप का बैलेंस बिगड़ गया। सावन माह के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को चंदौली के ग्रामीण अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ---------------------------------------------- रोड एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... CRPF की गाड़ी फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 5 गंभीर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह 10:30 बजे CRPF जवानों की बंकर गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। प्रशासन के मुताबिक, 5 जवानों की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़ें... बाइक को टक्कर मारकर पलटी स्कॉर्पियो, 5 की मौत, ड्राइवर ने कंट्रोल खोया मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद पलटी खाते हुए निर्माणाधीन मकान में घुस गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई । गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि दो युवक बाहर गिर गए। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more