तमिलनाडु में फ्लाईओवर का स्लैब अपनी जगह से खिसका:चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर बना है, सर्विस रोड पर 3 किमी लंबा जाम लगा
1 month ago

तमिलनाडु के होसुर में एक फ्लाईओवर का स्लैब अपनी जगह से खिसक गया। इससे सड़क पर करीब तीन किमी लंबा जाम लग गया। वाहनों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। यह फ्लाईओवर बेंगलुरु-चेन्नई नेशनल हाईवे पर बना है और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सिर्फ 40 किमी दूर है। सुरक्षा कारणों से फ्लाईओवर पर बेंगलुरु जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। पुलिस ने बताया कि एक्सपर्ट्स का एक पैनल आज होसुर फ्लाईओवर की जांच करेगा। देखिए, फ्लाईओवर और जाम की 3 तस्वीरें... रीडिजाइन होगा भोपाल का 90 डिग्री मोड़ वाला ब्रिज
पिछले दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बना एक रेलवे ओवर ब्रिज अजीब डिजाइन की वजह से सुर्खियों में रहा था। इस ब्रिज पर 90 डिग्री के एंगल से मोड़ दिया गया है। इस वजह से वाहनों के ब्रिज की दीवार से या फिर आपस में टकराने का खतरा बना रहेगा। स्ट्रक्चर इंजीनियर डॉ शैलेंद्र बागरे ने एंगल नापकर बताया था कि यह 88 डिग्री है। इस एंगल पर गाड़ी के ब्रिज से नीचे गिरने की आशंका रहती है। मामले में राज्य के PWD मिनिस्टर राकेश सिंह ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जांच के आदेश दिए थे। NHAI ने अपनी रिपोर्ट में ब्रिज पर 35-40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की स्पीड पर गाड़ी नहीं चलाने का सुझाव दिया था। इससे ज्यादा स्पीड होने पर हादसे का खतरा है। ऐसे में ब्रिज को रीडिजाइन करने का फैसला लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें... ----------------------------------------------- फ्लाईओवर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... लखनऊ में ₹74 करोड़ के ओवरब्रिज में रोड़ा बना एक मकान, 8 महीने से काम रुका उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 74 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे फ्लाईओवर का काम आठ महीने से रुका है। इसकी वजह एक मकान है, जो पुल के सामने है। इसके निर्माण को लेकर जब भी किरकिरी होती है तो लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) मकान पर नोटिस चिपका देता है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more