दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छिनतई:DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं
4 days ago

दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से सोमवार को चेन छिनतई का मामला सामने आया है। वह एक मित्र सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थी, जब स्कूटर पर सवार एक बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। सांसद की गर्दन पर चोट भी आई है। सुधा रामकृष्णन ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने शाह से कह, 'मेरी चार से ज्यादा सॉवरेन (करीब 32 ग्राम) वजन वाली सोने की चेन खो गई और मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं।'
Click here to
Read more