Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    दिल्ली में टीनेजर ने कार से दो को कुचला, मौत:नशे में साइकिल सवारों को टक्कर मारी, फिर झुग्गी में जा घुसा; प्रेंग्नेंट महिला समेत 3 घायल

    2 months ago

    14

    0

    पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी में गुरुवार सुबह 19 साल के लड़के ने दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी और फिर एक झुग्गी में जा घुसा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक गर्भवती महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं। लड़का नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से कार चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़का हर्ष सहरावत अपने दोस्त के साथ गुरुग्राम से लौट रहा था और ढाबा ढूंढ़ते वक्त उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। कार बहुत तेज थी और पहले उसने साइकिल सवारों को टक्कर मारी, फिर करीब 300 मीटर तक एक व्यक्ति को घसीटते हुए झुग्गी में घुस गई। मृतकों की पहचान अनीश अंसारी (45) और फूल सिंह (35) के तौर पर हुई है। अनीश एक फैक्ट्री में काम करते थे और साइकिल से घर लौट रहे थे। फूल सिंह इस झुग्गी में रहते थे। वे यहां मसाले बनाने का काम करते थे। हादसे के समय वे अपने घर में सो रहे थे। फूल सिंह की गर्भवती पत्नी सोनी और उनका 5 साल का भतीजा भी हादसे में घायल हो गए। गुरुग्राम के फंक्शन से लौट रहा था युवक पुलिस की जांच के मुताबिक, हादसे के वक्त हर्ष नाम का 19 साल का युवक अपनी स्विफ्ट कार चला रहा था और उसके साथ उसका दोस्त पंकज बैठा था। दोनों गुरुग्राम से एक फंक्शन में शामिल होकर लौट रहे थे और रास्ते में किसी ढाबे की तलाश कर रहे थे। उसी दौरान जनकपुरी इलाके में हर्ष ने तेज रफ्तार के कारण कार से नियंत्रण खो दिया और दो साइकिल सवारों को टक्कर मारते हुए एक झुग्गी में जा घुसा। पुलिस ने बताया कि हर्ष के पास ड्राइविंग लाइसेंस तो था, लेकिन वो शराब के नशे में था। हादसे के वक्त झुग्गी में फूल सिंह और उनका परिवार सो रहा था। कार सबसे पहले फूल सिंह पर चढ़ गई, जो जमीन पर सो रहे थे, फिर चारपाई पर सो रही उनकी पत्नी सोनी और पांच साल के भतीजे को भी टक्कर लगी। फूल सिंह के चार बच्चे हैं- दो बेटे (लगभग 7 और 5 साल के) और दो बेटियां (करीब 10 और 2 साल की)। उनकी पत्नी सोनी तीन महीने की गर्भवती हैं और जल्द ही पांचवें बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वहीं, मृतक अनीश अंसारी बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे और उनके भी चार बच्चे हैं। स्थानीय लोग बोले- कार ने एक व्यक्ति को 300 मीटर घसीटा स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ने पहले पंखा रोड पर एक मंदिर के पास एक साइकिल को टक्कर मारी। एक साइकिल सवार सड़क किनारे गिर गया और अनीश अंसारी को कार ने करीब 300 मीटर तक घसीटा। इसके बाद कार झुग्गी में जा घुसी और फूल सिंह के सीने पर चढ़ गई। फिर उसकी पत्नी और भतीजे को भी टक्कर मारी। एक युवक ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे, इसलिए पहले टक्कर की आवाज को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन जब झुग्गी में जोर से टक्कर की आवाज आई तो लोग बाहर निकले। एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि अगर कार पास में खड़ी बाइक से न टकराती तो और झुग्गियों में सो रहे कई और लोग मारे जा सकते थे। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा, कानूनी कार्रवाई जारी घटना के बाद लोग इकट्ठा हो गए और कार में बैठे दोनों युवकों को बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि दोनों नशे में धुत थे। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद करीब 3:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दो लोगों को मृत घोषित किया गया और बाकी का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Higher loans, credit cards coming street vendors' way
    Next Article
    Day after being struck down, US appeals court allows Trump tariffs to 'temporarily' stay in effect

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment