देश के 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-बारिश:राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट; दिल्ली में पेड़-पोल गिरने से 2 की मौत, 50 फ्लाइट प्रभावित
2 months ago

मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश तक हो सकती है। हालांकि, इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी का भी अलर्ट है। IMD ने राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के बीकानेर और शेखावाटी इलाके में 22 और 23 मई को अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, कुछ इलाकों में गरज के साथ धूल भरी आंधी भी आ सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में ऑरेंज और उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, केरल में यलो अलर्ट जारी है। गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मछुआरों को 26 मई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। दिल्ली-NCR में बुधवार शाम मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला। शाम 8 बजे करीब तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी पड़े। इस दौरान करीब 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे तक गिर गए, जिस वजह से रास्ते जाम हो गए। आंधी-तूफान और बारिश के बीच दो लोगों की मौत भी हो गई, जबकि कम से कम 11 लोग घायल हो गए। खराब मौसम के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जबकि 50 से ज्यादा फ्लाइट देरी का शिकार हुईं। कम से कम 10 फ्लाइट को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... राज्यों से मौसम का हाल... राजस्थान: 3 शहर देश की टॉप-5 गर्म सिटी में, श्रीगंगानगर नंबर-1 पर, आज भी 17 जिलों में लू का अलर्ट राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। आज प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव की चेतावनी है। अलवर, भरतपुर सहित 17 जिलों में आंधी-बारिश की भी संभावना है। गुरुवार को देश के टॉप-5 गर्म शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 3 शहर शामिल रहे। श्रीगंगानगर 47.6 डिग्री तापमान के साथ लिस्ट में टॉप पर रहा। वहीं, पिलानी (झुंझुनूं) 47.2 और चूरू 46.8 डिग्री के साथ तीसरे और पांचवें नंबर पर थे। पूरी खबर पढ़ें... छत्तीसगढ़: बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 4 की मौत, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश-तूफान की संभावना छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में पिता-पुत्र समेत 3 की जान गई और MCB जिले में एक ग्रामीण ने दम तोड़ा। कुछ मवेशियों की भी मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more