देश दुनिया से कटा कुल्लू-मनाली:सैकड़ों टूरिस्ट फंसे; 3 जिलों में स्कूल बंद, इमरजेंसी को पेट्रोल-डीजल रिजर्व रखने के आदेश
7 hours ago

हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। चंबा जिला में संचार सेवाएं 24 घंटे से ठप है। कुल्लू जिला का सड़कें टूटने से पूरी तरह देश-दुनिया से कट चुका है। DC कुल्लू ने देर रात सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इमरजेंसी के लिए पेट्रोल-डीजल रिजर्व रखने और जमाखोरी नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। ब्यास नदी ने चंडीगढ़-मनाली फोरलेन को जगह जगह तहस नहस किया है। इसकी बहाली में दो दिन लग सकते हैं। ऐसे में 25 हजार लीटर से अधिक क्षमता वाले पंपों को कम से कम 5000 लीटर डीज़ल और 3000 लीटर पेट्रोल रिज़र्व रखने के आदेश दिए गए है। छोटे वाहनों (LMV) में एक बार में अधिकतम 20 लीटर और भारी वाहनों (HMV) को 100 लीटर तक ही ईंधन मिलेगा। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन टूटने से मनाली में सैकड़ों टूरिस्ट फंस गए है। सड़क की बहाली होने तक टूरिस्ट वापस नहीं लौट पाएंगे। इसी तरह चंडीगढ़ से मनाली तक सड़क किनारे में भी सैकड़ों वाहन चालक और लोग जगह जगह फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों के भोजन की व्यवस्था स्थानीय लोग लंगर लगाकर कर रहे हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन समेत प्रदेश में 675 सड़कें बंद पड़ी है। सड़कों की स्थिति को देखते हुए मंडी, कुल्लू और चंबा के शिक्षण संस्थानों में आज भी छुट्टी की गई है। थोड़ी राहत की बात यह है कि अगले 48 घंटे तक मानसून थोड़ा कमजोर पड़ेगा। आज शिमला और मंडी जिला में ही बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। मगर 29 से 31 अगस्त तक फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Click here to
Read more