दावा- यूट्यूबर एल्विश के घर भाऊ गैंग ने फायरिंग कराई:लिखा- सट्टा प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए, बाकी सोशल मीडिया कीड़ों को भी वॉर्निंग
7 hours ago

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार (17 अगस्त) की सुबह 6 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बाइक पर आए 3 बदमाशों ने एल्विश के घर पर 24 गोलियां चलाईं, जिनके खोल पुलिस को मौके से बरामद हुए हैं। यह गोलियां एल्विश के घर की बालकनी, दीवारों और खिड़की और दरवाजों पर लगीं। जिस वक्त फायरिंग हुई घर में एल्विश नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव और केयरटेकर घर पर थीं। हालांकि घर के भीतर होने की वजह से उनकी जान बच गई। फायरिंग का पता चलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीमें तुरंत एल्विश के घर पहुंची। गोलियों के खोल जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि एल्विश को पिछले दिनों में किसी तरह की धमकी मिलने की कोई जानकारी नहीं है। एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली। सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने कहा कि एल्विश ने बैटिंग एप प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए, इसलिए उस पर फायरिंग की गई। गैंगस्टरों ने लिखा- सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग
सोशल मीडिया पोस्ट में भाऊ गैंग ने लिखा- आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है। इसको हमने अपना परिचय दिया है। सट्टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए। सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है। जो भी सट्टे वाले हैं, वे तैयार रहें। घर पर 12 से ज्यादा गोलियों के निशान मिले
एल्विश यादव के घर पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के निशान मिले हैं। गोली लगने से शीशे का दरवाजा टूट गया है। छत की सीलिंग और दीवार, दरवाजों पर भी गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक जिस तरीके से फायरिंग की गई है, उससे हमलावरों के प्रोफेशनल शूटर होने का शक है। जो किसी बड़े गैंग से जुड़े हो सकते हैं। गोलियों के निशान के PHOTOS... पिता ने कहा– 25 से 30 राउंड फायरिंग की
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रहे हैं। घटना के समय हमारा परिवार घर के अंदर ही था। हमे लग रहा है कि आरोपियों ने 25 से 30 राउंड की फायरिंग की है। सीसीटीवी फुटेज में हमें तीन बदमाश दिख रहे हैं। उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर पहले फायरिंग की है। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। एल्विश के घर पर हमले को लेकर पुलिस ने क्या कहा एल्विश यादव का विवादों से रहा है नाता एल्विश यादव को 2023 में 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाला मैसेज मिला। उस वक्त वह लंदन में था और एक अनजान शख्स ने वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी। नवंबर 2023 में नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप और सांप के जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 9 सांप और 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया था। 8 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई। ED भी उनसे पूछताछ कर चुकी है। मार्च 2024 में एल्विश का यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) से झगड़ा हो गया। एल्विश ने खुद माना कि उन्होंने उसे थप्पड़ मारा, क्योंकि मैक्सटर्न ने कथिततौर पर उन्हें और उनके परिवार को जला देने की धमकी दी थी। 2024 में ही दिल्ली में आयोजित एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में उन्हें खेलने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई। उस दिन वे मुनव्वर फारूकी की टीम के खिलाफ मैच खेलने वाला था। अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से स्टेडियम को खाली कराया और मैच बिना ऑडियंस के खेला गया। ------------------------------------
एल्विश से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें.... 'एल्विश यादव जैसे लोग समाज के लिए खतरा', फिल्म फेडरेशन ने कलर्स चैनल का किया विरोध फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कलर्स चैनल पर निशाना साधा है, जहां यूट्यूबर और रियलिटी शो स्टार एल्विश यादव को 'लाफ्टर शेफ्स 2' में रखा गया है। FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने चैनल को घेरते हुए कहा कि यह कदम न केवल गलत है, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। (पढ़ें पूरी खबर) जयपुर में पुलिस सुरक्षा में घूमे यूट्यूबर एल्विश यादव, साथी युवक बोला- 10 थानों की गाड़ियां जुड़ेंगी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में है। वे जयपुर में विजिट के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट के साथ शहर में घूमते नजर आए। हालांकि एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने पुलिस एस्कॉर्ट भेजने से इनकार किया है। दरअसल, एल्विश यादव सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए 8 फरवरी को जयपुर आए थे। इस दौरान एल्विश ने व्लॉग्स वीडियो शूट किए। (पढ़ें पूरी खबर)
Click here to
Read more