धराली त्रासदी- एक ऑफिसर, 8 जवान लापता:70 लोगों का रेस्क्यू किया गया, गंगोत्री में करीब 200 लोग फंसे
3 days ago

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली में बादल फटने से आई बाढ़ में अब तक 3 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। 70 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रशासन के हवाले से सेना ने बताया कि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और 8 जवान लापता हैं। वहीं, आर्मी के 9 जवानों और 3 सिविलियंस को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर देहरादून ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को AIIMS ऋषिकेश, 8 लोगों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के मुताबिक, करीब 180-200 पर्यटक गंगोत्री में फंसे हुए हैं। इनके लिए सेना खाना और रहने की व्यवस्था मुहैया करा रही है। सेना ने बताया कि पैरा ट्रूप्स और मेडिकल टीमों को चिनूक हेलिकॉप्टर से हर्षिल ले जाया जाएगा। दरअसल, उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे बादल फट गया था। गंगोत्री के पहाड़ों से बहने वाली खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई। तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने 34 सेकेंड में धराली गांव को जमींदोज कर दिया था। धराली में हुए हादसे की तस्वीर... मैप से समझिए घटनास्थल को... धराली में रेस्क्यू से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more